1.UFC: होली होम को ढेर कर रैंडैमी बनीं पहली फीमेल फीदरवेट चैंपियन :-
(i)नीदरलैंड की जर्मेन डी रैंडैमी UfC की पहली महिला फीदरवेट चैंपियन बन गई हैं.
(ii)रैंडैमी के मुक्के के आगे अमेरिका की मिक्स्ड मार्शल आर्टिस्ट होली होम ढेर हो गईं.
(iii)जोरदार फाइट में आखिरकार रैंडेमी को सर्वसम्मति से विजेता घोषित कर दिया गया.
2.फ्रांक-वाल्टर श्टाइनमायर जर्मनी के राष्ट्रपति चुने गए :-
(i)श्टाइनमायर को जर्मनी का नया राष्ट्रपति चुना
(ii)वे मौजूदा राष्ट्रपति योआखिम गाउक की जगह लेंगे जिनका कार्यकाल 18 मार्च को खत्म हो रहा है
(iii)77 वर्षीय गाउक ने अपनी चढ़ती उम्र का हवाला देकर पांच साल के दूसरे कार्यकाल की
उम्मीदवारी से इंकार कर दिया था.
(iv)श्टाइनमायर ने कहा देश को जिम्मेदारी लेनी चाहिए और दूसरे देशों के लिए आदर्श का काम करना चाहिए.
(v)”जर्मनी दूसरों को साहसी बनने की प्रेरणा देता है, इसलिए नहीं कि यहां सब कुछ अच्छा है
बल्कि इसलिए कि हमने दिखाया है कि एक देश कितना बेहतर बन सकता है.”
3.संदीप जाजोदिया बने एसोचैम के नए अध्यक्ष :-
(i)नई दिल्ली,13 फरवरी। संदीप जाजोदिया उद्योग संगठन एसोसिएट चैम्बर्स ऑफ कॉमर्स
इंड इंडस्ट्री ऑफ इंडिया (एसोचैम) के नए अध्यक्ष चुने गए हैं
(ii)उद्योग संगठन ने एक बयान में कहा कि वेलस्पन समूह के अध्यक्ष बालकृष्णन गोयनका
और जीएमआर इंफ्रास्ट्रकचर के उपाध्यक्ष किरण कुमार गांधी को क्रमश: वरिष्ठ उपाध्यक्ष और
उपाध्यक्ष चुना गया है
(iii)जाजोदिया मोनेट इस्पात एंड इनर्जी के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक हैं।
4.तबला वादक संदीप दास ने जीता ग्रैमी पुरस्कार :-
(i)भारतीय सितारवादक अनुष्का शंकर छठी बार भी अपने विश्व संगीत नामांकन को ग्रैमी
पुरस्कार में तब्दील करने में नाकामयाब रहीं.
(ii)वायलिन वादक यो यो मा ने उन्हें मात देते हुए इस साल का ग्रैमी अपने नाम किया.
(iii)यो यो मा के एल्बम ‘सिंग मी होम’ के लिए भारतीय तबला वादक संदीप दास को यह अवॉर्ड मिला है.
5.बाफ्टा अवार्ड्स में रही ‘ला ला लैंड’ की धूम, देव पटेल को ‘लायन’ के लिए मिला पुरस्कार :-
(i)70वें ब्रिटिश अकादमी फिल्म पुरस्कार में निर्देशक डेमियन शजैल की ‘‘ला ला लैंड’’ का
दबदबा रहा और फिल्म ने सर्वश्रेष्ठ फिल्म एवं सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री समेत पांच पुरस्कार अपने नाम किए.
(ii)ब्रितानी भारतीय अभिनेता देव पटेल को भी ‘‘लॉयन’’ के लिए सर्वश्रेष्ठ सह अभिनेता के
पुरस्कार से नवाजा गया.
(iii)‘ला ला लैंड’’ के लिए सर्वश्रेष्ठ निर्देशक का बाफ्टा जीतने वाले शजैल 26 फरवरी को ऑस्कर पुरस्कार
समारोह में भी मजबूत दावेदार हैं. ऑस्कर में फिल्म में रिकॉर्ड 14 नामांकन मिले हैं.
(iv)सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का पुरस्कार एमा स्टोन को मिला.
(v)केसी अफ्लेक को ‘मैनचेस्टर बाय द सी’ के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेता चुना गया
6.दुनिया का सबसे ऊंचा साईकिल मार्ग चीन में खुला :-
(i)दुनिया का सबसे ऊंचा साईकिल मार्ग दक्षिण-पूर्वी चीन के एक शहर में खुला है।
(ii)पांच मील लंबा व 16 फुट चौडा सिर्फ साईकिल के लिये बना यह “घुमावदार” मार्ग चीन के शियामेन शहर में खुला है।
चीन :-
:- राजधानी: बीजिंग
:- मुद्रा: युआन (रॅन्मिन्बी)
:- राष्ट्रपति: शी जिनपिंग
:- प्रधानमंत्री: ली केकियांग
7.यूनेस्को नेचर फेस्ट का हिमाचल में आयोजन :-
(i) 11-12 फरवरी, 2017 तक हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिले के साइरोपा में ग्रेट हिमालयन नेशनल पार्क में ‘नेचर फेस्ट’ का आयोजन किया गया।
(ii)इसका आयोजन यूनेस्को ने भारतीय वन्य जीव संस्थान के साथ संयुक्त रूप से किया।
(iii)इस दौरान पर्यावरण पत्रकारिता के विभिन्न पहलुओं पर चर्चा हेतु एक मीडिया कार्यशाला भी आयोजित की गई।
(iv)गौरतलब है कि ग्रेट हिमालयन नेशनल पार्क को यूनेस्को द्वारा वर्ष 2014 में विश्व धरोहर स्थल का दर्जा प्रदान किया गया था।
यूनेस्को :-
:- मुख्यालय: पेरिस
:- महानिदेशक: इरीना बोकोवा (बुल्गारिया)
:- स्थापित: 16 नवम्बर 1945
:- सदस्य: 195
8.अंतर्राष्ट्रीय सिक्का मेला तिरूवतंपुरम में आयोजित :-
(i)केरल के तिरूवतंपुरम में 13 से 15 फरवरी तक चले तीन दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय सिक्का मेला में राजा महाराजाओं और रजवाड़ों के दौर सहित करीब 500 क्षेत्रों की 2,500 से अधिक सिक्कों की प्रदर्शनी की गई।
(ii)मेले का आयोजन जिला पर्यटन प्रचार परिषद ने किया।
(iii)राज्य के पर्यटन सहयोग मंत्री कदकम्पल्ली सुरेंद्रन ने इसका उद्घाटन किया।
(iv)प्रदर्शनी में जस्टिन गिलबर्ट लोपेज के संग्रह को भी दिखाया गया। सिक्कों का सबसे अधिक संग्रह करने के कारण लोपेज का नाम गिनीज विश्व रेकॉर्ड में दर्ज है।
9.इसरो ने एक साथ अंतरिक्ष में भेजे 104 सैटेलाइट :-
(i)भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) ने एकसाथ 104 उपग्रह लॉन्च कर इतिहास रच दिया.
(ii)इसरो के मुताबिक, पीएसएलवी-सी 37 ने अपने 39वें मिशन पर श्रीहरिकोटा अंतरिक्ष केन्द्र से रिकॉर्ड 104 उपग्रहों को प्रक्षेपित किया है।
(iii)खास बात यह है कि भारत एक साथ 104 उपग्रह भेजने वाला पहला देश है। इससे पहले रूसी अंतरिक्ष एजेंसी ने एक बार में 37 उपग्रह अंतरिक्ष में भेजे है।
(iv)भारत ने जून, 2015 में एक बार में 23 उपग्रहों को प्रक्षेपण किया था. यह उसका दूसरा सफल प्रयास है।
(v)पीएसएलवी पहले 714 किलोग्राम वजनी कार्टोसेट-2 शृंखला के उपग्रह का पृथ्वी पर निगरानी के लिए प्रक्षेपण करेगा। इसके बाद 103 सहयोगी उपग्रहों को पृथ्वी से करीब 520 किमी दूर ध्रुवीय सन सिंक्रोनस ऑर्बिट में प्रविष्ट करायेगा, जिनका अंतरिक्ष में कुल वजन 664 किलोग्राम है।
(vi)104 उपग्रहों में अमेरिका के 96 उपग्रह, भारत के तीन व इस्राइल, कजाकिस्तान, नीदरलैंड, स्विट्जरलैंड, संयुक्त अरब अमीरात के एक-एक उपग्रह शामिल है।
इसरो :-
:- मुख्यालय: बेंगलुरू
:- स्थापित: 15 अगस्त 1969
:- अध्यक्ष: एएस किरण कुमार
10.ममता ने कलिम्पोंग को अलग जिला घोषित किया :-
(i)पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने दार्जिलिंग से अलग करके कलिम्पोंग के रूप में एक नए जिले की औपचारिक घोषणा है। दार्जिलिंग 1980 के दशक के बाद से अलग राज्य की मांग कर रहा है।
(ii)एक रंगारंग समारोह में नव निर्मित जिले के लिए विकास परियोजनाओं की घोषणा करते हुए बनर्जी ने कहा, ‘ पुराने सिल्क रूट के माध्यम से सिक्किम के साथ कलिम्पोंग को कनेक्ट करने के लिए 220 करोड़ रुपये की सड़क परियोजना चलाई जायेगी।
(iii)उन्होंने कहा कि कलिम्पोंग में पानी की कमी की समस्या का समाधान करने के लिए जल्द ही एक 50 करोड़ रुपये की जल आपूर्ति परियोजना लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग द्वारा शुरू की जाएगी।
पश्चिम बंगाल :-
:- राजधानी: कोलकाता
:- राज्यपाल: केसरी नाथ त्रिपाठी
:- स्थापित: 26 जनवरी 1950