DAILY CURRENT AFFAIRS UPDATE BY ANUSHKA ACADEMY

0
177

1.इसरो ने जीएसएलवी एमके3 रॉकेट के लिए क्रायोजेनिक इंजन का
परीक्षण किया :-
(I)भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) ने ज्यादा क्षमता वाले स्वदेशी क्रायोजेनिक इंजन का
सफल परीक्षण किया है।
(II)रॉकेट ‘जीएसएलवी एमके 3′ की लांचिंग की दिशा में यह बड़ी उपलब्धि है। इस रॉकेट को इसी
तिमाही में लांच किया जाना है।
(III)जीएसएलवी एमके 3′ को अगली पीढ़ी का लांचर माना जा रहा है।
(IV)इसकी क्षमता चार टन तक के वजन के साथ सेटेलाइट को जियोसिंक्रोनस ट्रांसफर ऑर्बिट में
पहुंचाने की है।
(V)क्रायोजेनिक अपर स्टेज सी25 इंजन का यह परीक्षण तमिलनाडु के महेंद्रगिरि स्थित इसरो
प्रोपल्शन कॉम्प्लेक्स में किया गया।
(VI)यह परीक्षण 50 सेकेंड का था। इसके बाद 640 सेकेंड का दूसरा परीक्षण किया जाना है।
(VII)सी-25 इसरो द्वारा बनाया गया सर्वाधिक क्षमता वाला अपर स्टेज इंजन है।

2.ब्रह्मपुत्र साहित्य समारोह गुवाहाटी में शुरू :-
(I)केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने 28 जनवरी 2017 को गुवाहाटी में ब्रह्मपुत्र साहित्यिक महोत्सव का उद्घाटन दीप प्रज्जवलित कर किया।
(II)इस अवसर पर असम के मुख्यमंत्री सर्वानंद सोनोवाल भी मौजूद थे।

3.’ओआरएफ’ भारत में शीर्ष थिंक टैंक : वैश्विक रिपोर्ट :-

(I)दिल्ली आधारित ‘आब्जर्वर रिसर्च फाउंडेशन’ भारत के शीर्ष थिंक टैंक के तौर पर उभरा है।
(II)एक वैश्विक रिपोर्ट में यह दावा किया गया है। एशिया क्षेत्र श्रेणी में ओआरएफ को 90 थिंक टैंकों की सूची में पांचवां स्थान दिया गया है।
(III)ग्लोबल गो टू थिंक टैंक इंडेक्स रिपोर्ट’ के मुताबिक चीन, भारत, जापान और दक्षिण कोरिया श्रेणी में ओआरएफ ने शीर्ष स्थान हासिल किया है।
(IV)ओआरएफ ने एक बयान में कहा है कि आईडीएसए सातवें सर्वश्रेष्ठ स्थान पर, सेंटर फॉर सिविल सोसाइटी 15वें, सेंटर फॉर पॉलिसी रिसर्च 18वें, आईसीआरआईईआर 21वें, सीएसडीएस 36वें, टेरी 34वें, सेंटर फॉर साइंस एंड इनवायरोनमेंट 66वें और ब्रूकिंग्स इंडिया को 75वां स्थान दिया गया है।

4.खेल मंत्री श्री विजय गोयल ने टीओपी योजना के तहत एथलीटों की
पहचान के लिए समिति का पुनर्गठन किया :-
(I)युवा मामलों और खेल मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री विजय गोयल ने “टारगेट ओलंपिक पोडियम” (टीओपी) समिति का पुनर्गठन किया है।
(II)इसका उद्देश्य ऐसे एथलीटों की पहचान करना और उनका समर्थन करना है जिनकी 2020 और
2024 ओलंपिक खेलों में पदक जीतने की संभावना है।
(III)समिति शानदार एथलीटों का चयन करेगी जिन्हेंप्रशिक्षण देने के लिए वित्तीय सहायता दी जाएगी

5.सूर्य नमस्कार को अमेरिकी कांग्रेस में मान्यता मिली :-
(I)सूर्य नमस्कार यज्ञ या हेल्थ फॉर हयूमेनिटी योगाशन को इसके 10वें सालगिरह के मौके पर
अमेरिकी कांग्रेस में मान्यता मिल गई है।
(II)इलिनॉयस के सांसद बिल फोस्टर ने सदन में कहा कि माननीय अध्यक्ष, मैं यहां हिंदू स्वयंसेवक
संघ के 10वें हेल्थ फॉर हयूमेनिटी योगाशन या सूर्य नमस्कार यज्ञ को मान्यता देने के लिए खड़ा हूं।
जिसमें आसानी से सांस लेने की तकनीक सिखाई जाती है जो कि शरीर और मानसिक स्वास्थ्य को
काफी लाभ पहुंचाता है।

6. सचिन-सौरव ने देश के पहले मल्टी स्पोर्ट्स म्यूजियम का उद्घाटन किया :-
(I)कोलकाता में देश का पहला मल्टी स्पोर्ट्स म्यूजियम खोला गया है। इसका उद्घाटन सचिन तेंदुलकर और सौरव गांगुली, किया।
(II)‘फेनेटिक खेल संग्रहालय’ नामक संग्रहालय’ खेल इतिहासकार बोरिया मजूमदार और उद्योगपति हर्षवर्धन नेवतिया का एक संयुक्त उद्यम है।

7.First Edition of the North East Investors Summit Held in Shillong :-
he first edition of the North East Investors Summit was inaugurated on January 29, 2017 by the Union Textiles Minister, Smt. Smriti Zubin Irani in Shillong, Meghalaya.

8.India’s First Multi-Sports Museum Inaugurated in Kolkata :-India’s first multi-sports museum, Fanatic Sports Museum (FSM), was inaugurated on January 29, 2017 at the Ecospace in New Town, Rajarhat, Kolkata jointly by Sachin Tendulkar, Sourav Ganguly, Abhinav Bindra, Deepa Malik and Devendra Jhajaria.

9.Bombay Natural History Society launches climate change programme in Central Himalayas :-
The Bombay Natural History Society (BNHS) has launched climate change programme to assess the status, distribution and conservation of pheasants and finches in the Central Himalayas.

10.Trump Bans 7 nations from Entering US on Security Issues :-American President Donald Trump has signed an executive order on January 27, 2017 to temporarily ban visas for refugees belonging to seven Muslim-majority countries namely Iraq, Iran, Libya, Somalia, Sudan, Syria, and Yemen.

11.FGII Enters Into Bancassurance Tie-Up With Bank Of Maharashtra :-
Future Generali India Insurance Company (FGII) announced an agency tie-up with Pune based Bank of Maharashtra on January 30, 2017.It has tie-up with over 100 banks in India for bancassurance.Now it accounts for 5 per cent of Future Generali’s total business
Bank of Maharashtra:
♦ Founded: 1935
♦ Headquarters: Pune
♦ Motto: One Family One Bank

:- New Batch Starts for :-
:- “BANK/ SSC” at 8 AM TO 10 AM
:- “BANK/ SSC” at 4 PM TO 7 PM
:- At Anushka Academy Subhas Nagar Branch.
:- Contact No. :- 8233223322, 8233033033

:- New Batch Starts for :-
:- ” BANK/ SSC” at 7:45 AM
:- At Anushka Academy, Shobhagpura 100 feet road Branch, opp. Ashoka palace.
:- Contact No. :- 7727867730, 9521516171

:- New Batch Starts for :-
:- “Bank/ SSC” at 7:45 AM
:- “Bank/ SSC” at 3:45 PM
:- At Sec. 14 CA Circle. Branch
:- Contact No. :- 9521314152, 7742443456

FOR MORE GK AND QUIZ, VISIT US –
http://www.anushkaacademy.com/

Home