DAILY CURRENT AFFAIRS UPDATE BY ANUSHKA ACADEMY

0
165

जनरल एंटी अवायडेंस रूल्‍स-गार (GAAR) गार 1 अप्रैल 2017 से लागू होगा :-
(i)वित्त मंत्रालय ने कहा है कि जनरल एंटी अवायडेंस रूल्‍स-गार (GAAR) 1 अप्रैल 2017 से लागू कर दिया जाएगा

(ii)गार अर्थात जनरल एंटी अवॉयडेंस रूल्स नियमों का एक ऐसा समूह है जिसके तहत
कानून बनाया जाएगा कि जो भी विदेशी कंपनी भारत में निवेश करें, वो यहां के टैक्स
नियमों के मुताबिक ही टैक्स अदा करें.
(iii)गार के लागू होने से टैक्स अधिकारी टैक्स हैवन देशों में कंपनियां खोलकर या अन्य
कंपनियों के जरिए टैक्स एडवांटेज लेने वाले लोगों की रोकथाम कर पाएंगे.
(iv)गार की शुरुआत 2 चरणों में की जाएगी. पहला चरण, आयकर के मुख्य आयकर
आयुक्त के स्तर पर और दूसरा हाईकोर्ट के न्यायाधीश की अध्यक्षता वाली समिति की ओर से होगा.
भारत के सुपर कंप्यूटर के जनक डॉ विजय भटकर नालंदा विश्वविद्यालय के तीसरे कुलपतिबने :-
(i)भारत में सुपर कंप्यूटर के विकास में अहम भूमिका निभाने वाले कंप्यूटर वैज्ञानिक डॉ विजय भटकर को नालंदा विश्वविद्यालय का नया कुलपति बनाया गया है.
(ii)शुक्रवार को राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने डॉ भटकर की नियुक्ति को मंजूरी दे दी.
(iii)डॉ विजय भटकर दिल्ली स्थित भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) के बोर्ड ऑफ गवर्नर्स के अध्यक्ष हैं. इसके अलावा वे राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के संगठन
विज्ञान भारती के प्रमुख भी हैं जो स्वदेशी विज्ञान को बढ़ावा देने से जुड़ा है.
तेजस को खारिज करने के बाद भारतीय नौसेना ने 57 लड़ाकू विमानों के लिए अनुरोध जारीकिया :-
(i)स्वदेश निर्मित हल्‍के लड़ाकू विमान ‘तेजस’ को काफी भारी बताते हुए खारिज करने के
बाद नौसेना ने अपने विमान वाहक पोत के लिए 57 बहुद्देश्यीय लड़ाकू विमान खरीदने को
लेकर सूचनाएं मंगाई हैं
(ii)नौसेना प्रमुख एडमिरल सुनील लांबा ने पिछले महीने कहा था कि मौजूदा हल्का लड़ाकू
विमान तेजस नौसेना के विमान वाहक पोत की जरूरत के अनुकूल नहीं है.
(iii)भारत को फ्रांस से राफेल लड़ाकू विमानों की पहली खेप अगले तीन साल में मिलेगी.
हुबली में बनेगा देश का सबसे बड़ा स्टार्टअप केंद्र :-
(i)सितंबर में धारवाड़ जिले के इस शहर में देश के सबसे बड़े स्टार्ट अप केंद्र के शुरू होने की
उम्मीद है
(ii)बेंगलुरु से करीब 400 किलोमीटर दूर यह केंद्र 82 हजार वर्ग फुट में होगा
(iii)देश का सबसे बड़ा टेक्निकल हब तेलंगाना में 70 हजार वर्ग फुट में है।
(iv)इस केंद्र में 3डी प्रिंटिंग लैब, इंटरनेट लैब और मेकर्स लैब की सुविधा भी होगी। यहां
मुख्य रूप से उत्पादन और कृषि में युवाओं को प्रशिक्षित किया जाएगा।

:- New Batch Starts for :-
:- “BANK/ SSC” at 8 AM TO 10 AM
:- “BANK/ SSC” at 4 PM TO 7 PM
:- At Anushka Academy Subhas Nagar Branch.
:- Contact No. :- 8233223322, 8233033033

:- New Batch Starts for :-
:- ” BANK/ SSC” at 7:45 AM
:- At Anushka Academy, Shobhagpura 100 feet road Branch, opp. Ashoka palace.
:- Contact No. :- 7727867730, 9521516171

:- New Batch Starts for :-
:- “Bank/ SSC” at 7:45 AM
:- “Bank/ SSC” at 3:45 PM
:- At Sec. 14 CA Circle. Branch
:- Contact No. :- 9521314152, 7742443456

FOR MORE GK AND QUIZ, VISIT US –
http://www.anushkaacademy.com/

Home

Bombay Natural History Society launches climate change programme in Central Himalayas :-

The Bombay Natural History Society (BNHS) has launched climate change programme to conduct study to assess the status, distribution and conservation of Pheasants and Finches in Central Himalayas. It is long-term monitoring project funded by Oracle and facilitated by CAF-India.
Finance Ministry to aid Rashtriya Rail Sanraksha Kosh for rail safety :-
The Union Finance Ministry has agreed to contribute partially to a new dedicated railway safety fund named as ‘Rashtriya Rail Sanraksha Kosh’ in the upcoming Union Budget 2017-18.

IT Ministry urges tax incentives for PC manufacturers too :-
The Ministry of Electronics and Information Technology (MeitY) in its key recommendations for Union Budget 2017-18, has suggested differential excise duty regime and tax exemptions to be expanded to personal computers and servers. Ministry’s suggestions were as per the Phased Manufacturing Roadmap, it had worked out in consultation with the NITI Aayog.

Vampire star caught in the act by ASTROSAT :-
India’s first dedicated space observatory, ASTROSAT has captured the rare phenomenon of a small six-billion-year-old vampire star preying on a bigger celestial body.

About ASTROSAT :- Astrosat is India’s first dedicated multi-wavelength space observatory launched in September 2015. It is one of the major scientific missions of ISRO after the highly acclaimed Chandrayaan-I and Mangalyaan.
Government Constitutes Task Force to prepare Action Plan for Next three Olympic Games :-
Prime Minister Narendra Modi has approved the constitution of eight members Task Force committee for preparing action plan for next three Olympic Games 2020, 2024 and 2028.