DAILY CURRENT GK

0
163

 

1.मदरसन सुमी ने पीकेसी के अधिग्रहण का सौदा पूरा किया :-

(I)वाहन उपकरण बनाने वाली मदरसन सुमी सिस्टम :एमएसएसएल: ने फिनलैंड की कंपनी पीकेसी ग्रुप का अधिग्रहण पूरा कर लिया है।

(II)कंपनी ने यह अधिग्रहण 57.1 करोड़ यूरो :4,150 करोड़ रपये से अधिक: में किया है।

(III)इस अधिग्रहण से कंपनी को अमेरिकी तथा यूरोपीय वाणिज्यिक वाहन खंड में उल्लेखनीय रूप से विस्तार में मदद मिलेगी।

(IV)एमएसएसएल के चेयरमैन विवेक चंद सहगल ने आज कहा, …हमने सफलतापूर्वक पीकेसी ग्रुप में 93.75 प्रतिशत हिस्सेदारी का अधिग्रहण पूरा कर लिया है।

(V)पीकेसी अमेरिकी तथा यूरोपीय बाजारों मे मजबूती से काम कर रही है। साथ ही उसके पास चीन में विस्तार के लिये व्यापक योजना है।

(VI)लगभग 57.1 करोड़ यूरो के इस अधिग्रहण को नियामकीय मंजूरी मिल गयी है।

2.नडाल ने 1000वीं जीत दर्ज कर रचा इतिहास, ऐसा करने वाले 11वें खिलाड़ी बने :-

(I)स्पेन के दिग्गज खिलाड़ी राफेल नडाल ने अपने एटीपी करियर के 1,000वें मैच में जीत हासिल की है.उन्होंने मियामी ओपन के पुरुष एकल वर्ग के तीसरे दौर में जर्मनी के फिलिप कोलश्राइबर को 0-6, 6-2, 6-3 से मात दी. नडाल ने फिलिप के खिलाफ खेला गया अपना यह 14वां मुकाबला जीता. फिलिप जर्मनी में एलेक्जेंडर जवेरेव के बाद दूसरे सबसे बड़े टेनिस खिलाड़ी हैं.

(II)पहले सेट में फिलिप ने नडाल को 6-0 से धो दिया था, इससे पहले 10 टेनिस खिलाड़ियों ने ही नडाल को इस अंतर से सेट में पछाड़ा था. पिछली बार 2015 आस्ट्रेलियन ओपन में चेक गणराज्य के थॉमस बर्डिक ने नडाल को 6-2, 6-0, 7-6 (5) से मात दी थी.

(III)बहरहाल, पहले सेट में बेहद खराब प्रदर्शन करने के बाद नडाल ने उतनी ही शानदार वापसी की और अगले दो सेट आसानी से जीतकर अपने एटीपी करियर हजारवें मैच में जीत हासिल की.

3.सरकार ने लोकसभा में दी जानकारी,देश में एक लाख करोड़ रुपये की है शत्रु संपत्ति :–

(I)सरकार ने देश में शत्रु संपत्ति के कुल मूल्य पर स्थिति स्पष्ट की है। गृह राज्यमंत्री हंसराज अहीर ने मंगलवार को लोकसभा में बताया कि शत्रु संपत्ति (अचल) का मूल्य 1.04 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा है।

(II)मंत्री ने बताया कि शत्रु संपत्ति संरक्षक (कस्टोडियन) के पास कुल 9,280 अचल संपत्ति का ब्योरा है।

4.ऐसा करने वाले दुनिया के पांचवें बल्लेबाज़ बन गए लोकेश राहुल  :-

(I)भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खत्म हुई टेस्ट सीरीज़ में भारतीय सलामी बल्लेबाज़ लोकेश राहुल ने शानदार प्रदर्शन किया। लोकेश राहुल की दमदार पारियों की बदौलत ही टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया पर जीत दर्ज की। राहुल ने ना सिर्फ रन बनाए बल्कि कई बार प्रेशर को भी विरोधियों पर ट्रांसफर कर दिया

(II)बिना शतक जमाए, 6 अर्धशतक लगाने वाले खिलाड़ी :

सी. हॉंटे बनाम ऑस्ट्रेलिया, 1965

एलन बॉर्डर बनाम इंग्लैंड, 1989

माइक एर्थटन बनाम ऑस्ट्रेलिया, 1993

क्रिस रोजर्स बनाम भारत, 2014-15

के एल राहुल बनाम ऑस्ट्रेलिया, 2017

5.भारतीय एयरटेल ने भारती इंफ्राटेल में बेची 10 फीसद हिस्सेदारी, KKR और CPPIB के साथ हुआ सौदा  :-

(I)देश की दिग्गज टेलिकॉम कंपनी भारती एयरटेल ने अपनी मोबाइल टावर इकाई भारती इंफ्राटेल में 10.3 फीसद हिस्सेदारी बेच दी है।

(II)कंपनी ने यह हिस्सेदारी केकेआर तथा कनाडा पेंशन प्लान इनवेस्टमेंट बोर्ड के समूह (कंसोर्टियम) को बेची है। जानकारी के मुताबिक यह बिक्री सौदा 6,193.9 करोड़ रुपये का है।

6 कोनों वाले नए पाउंड का सिक्का 30 साल बाद ब्रिटेन में हुआ जारी :-

(I)ब्रिटेन में करीब 30 साल बाद 12 कोनों का एक नया सिक्का जारी किया गया है।

(II)इस सिक्के को लेकर यह दावा किया जा रहा है कि फर्जी करेंसी मार्केट में इसकी नकल करना और उसे प्रचलन में लाना काफी आसान नहीं है। गौरतलब है कि इससे पहले पूरी तरह से राउंड यानी गोल डिजाइन वाले पाउंड की नकल के सिक्के मार्केट में तेजी से प्रचलन में थे।

7.अंतर्राष्ट्रीय डायमंड सम्मेलन मुंबई में आयोजित :-

(I)रत्न और आभूषण निर्यात संवर्धन परिषद (जीजेईपीसी) ने होटल हयात मुंबई में अंतर्राष्ट्रीय डायमंड सम्मेलन का आयोजन किया।

(II)सत्र का विषय “माइंस टू मार्केट 2017 था।

(III)डायमंड इंडस्ट्री द्वारा सामना किए जाने वाले आपूर्ति और मांग के मुद्दों पर चर्चा के लिए मंच पर दुनिया भर से अग्रणी माइनर्स, डायमेंटायर्स, रिटेलर्स, बैंकर्स और विश्लेषकों को एकजुट करने के उद्देश्य से सम्मेलन आयोजित किया गया।

8.Parliament Passes Mental Health Bill, 2016 :-

The Parliament has passed the Mental Healthcare Bill, 2016 that decriminalises suicide attempt by mentally ill people and guarantees the right to better healthcare for people with mental illness.

9.Government launches Online Film Certification System :-

The Union Information and Broadcasting Ministry has launched the e-Cinepramaan, an online film certification system of the Central Board of Film Certification (CBFC).

10.India, Nepal renew petroleum supply agreement :-

India and Nepal have signed an agreement to renew supply of petroleum to Nepal for a period of five years i.e. till 2022.

11.Government approves 101 cold chain projects to boost food processing sector :-

The Union Ministry of Food Processing Industries (FPI) has sanctioned 101 new integrated cold chain projects across the country.

12.Indian Navy de-inducts TU142M Long Range Maritime Patrol aircraft :-

The Indian Navy has de-inducted TU142M Long Range Maritime Patrol aircraft after 29 years of dedicated service to the nation and 30,000 hours of accident-free flying.

13.Theresa May signs Brexit letter to EU :-

British Prime Minister Theresa May on Tuesday signed the historic letter that will launch Brexit when it is delivered to Brussels on Wednesday, a photo released by her office showed.

14.Trump guts Obama’s climate policy :-

U.S. President Donald Trump signed an executive order on Tuesday to undo a slew of Obama-era climate change regulations that his administration says is hobbling oil drillers and coal miners, a move environmental groups have vowed to take to court.

15.Smith apologises :-

As the Australian captain rued his team’s missed chances, what made news was the skipper apologising for the bad blood between the sides and his own behavior.

:- Batch Starts for :-

:- “BANK/ SSC” at 7 AM TO 10 AM

:- “BANK/ SSC” at 8 AM TO 10 AM

:- “BANK/ SSC” at 4 PM TO 7 PM

:- “BANK/ SSC” at 5 PM TO 8 PM

:- At Subhash Nagar

:- Contact No. :-  8233223322, 8233033033

:- Batch Starts for :-

:- “IAS/RAS” at 8 AM TO 12 Noon = Economics

:- “IAS/RAS” at 1 PM TO 2:30 PM = Geography

:- At Subhash Nagar

:- Contact No. :- 7340013913, 8233223322

:- Batch Starts for :-

:- ” BANK/ SSC” at 7:45 AM TO 10:45 AM

:- ” BANK/ SSC” at 4 PM TO 7 PM

:- At Shobhagpura 100 feet road   Branch,    opp. Ashoka   palace.

:- Contact No. :-  7727867730, 9521516171

:- Batch Starts for :-

:- “Bank/ SSC”  at 7 AM TO 10 AM

:- “Bank/ SSC”  at 3:45 PM  TO 7 PM

:- At Sec. 14 CA Circle. Branch

:- Contact No. :- 9521314152, 7742443456

ANUSHKA ACADEMY AJMER BRANCH BATCHES DETAIL :-

Batch Starts for :-

:- “Constable “  at 8 AM TO 12 Noon

:- “BANK/SSC” at 10 AM TO 1 PM

:- “2nd grade” at 10 AM TO 12 NOON

:- “Contact No. :- 7340019191, 7665958506

FOR MORE GK AND APTITUDE PRACTICE QUIZ, VISIT US –

http://www.anushkaacademy.com/

Home