DAILY CURRENT GK

0
185

1.जीएसटी बड़ा बदलाव : केंद्र के आठ व राज्यों के नौ टैक्स खत्म होंगे :-

(I)जीएसटी विधेयकों पर लोकसभा में बुधवार को करीब सात घंटे की चर्चा का जवाब देते हुए वित्त मंत्री अरुण जेटली ने दो अहम घोषणाएं कीं।

(II)पहली तो यह कि रियल एस्टेट को जीएसटी के दायरे में लाने का फैसला एक साल के भीतर कर लिया जाएगा। दूसरा, पेट्रोलियम उत्पादों पर यह कर कब से लागू हो, इसका फैसला जीएसटी काउंसिल करेगी।

ऐसा होने पर देशभर में रियल एस्टेट व डीजल-पेट्रोल पर लगने वाले करों में भी काफी एकरूपता आ जाएगी।

(III)जीएसटी के लागू होने पर केंद्र के आठ तथा राज्यों के नौ अप्रत्यक्ष कर व सेस समाप्त हो जाएंगे। शराब को छोड़ बाकी सभी वस्तुएं और सेवाएं जीएसटी के दायरे में आएंगी।

(IV)जीएसटी लागू होने पर सामान्य श्रेणी के राज्यों में 20 लाख और विशेष श्रेणी के राज्यों में 10 लाख से अधिक के सालाना कारोबार वाले व्यापारियों को ही पंजीकरण कराना होगा।

2.डॉ महेश शर्मा ने राष्ट्रीय जनजातीय और उत्तर पूर्व कला सम्मेलन का उद्घाटन किया :-

(I)संस्कृति और पर्यटन राज्य मंत्री (आईसी) डॉ महेश शर्मा ने नई दिल्ली में ललित कला अकादमी द्वारा संस्कृति मंत्रालय के तहत आयोजित “राष्ट्रीय जनजातीय और उत्तर पूर्व सम्मेलन -017” का उद्घाटन किया।

(II)सम्मेलन में आदिवासी कला के एक दर्जन से अधिक प्रकार होंगे।

(III)100 से ज्यादा कलाकारों में से अधिकांश कलाकारों ने विदेशों में आयोजित भारत के त्योहारों में और अन्य जगहों पर प्रतिष्ठित प्लेटफार्मों पर अपने कला रूपों का प्रदर्शन किया है।

स्मरणीय बिंदु:

  • डॉ महेश शर्मा संस्कृति और पर्यटन राज्य मंत्री (आईसी) हैं
  • राष्ट्रीय जनजातीय और उत्तर पूर्व सम्मेलन -017 “का आयोजन ललित कला अकादमी द्वारा आयोजित किया जा रहा है।
  1. जल क्षेत्र में सहयोग के लिए भारत और बवेरिया करेंगे संयुक्त दल का गठन:-

(I)केंद्रीय जल संसाधन, नदी विकास और गंगा संरक्षण मंत्री सुश्री उमा भारती ने जल क्षेत्र में सहयोग की संभावनाओं का पता लगाने के लिए भारत और बवेरिया के बीच संयुक्त दल के गठन का सुझाव दिया है।

(II)सुश्री भारती ने यह सुझाव उस समय दिया जब जर्मनी के बवेरिया प्रांत की पर्यावरण मंत्री सुश्री उलरिक शाफ नई दिल्ली में उनसे मिलीं।

(III)सुश्री भारती ने कहा कि जर्मनी की डेन्यूब नदी की सफाई के बारे में बवेरिया प्रांत का बहुत अच्छा अनुभव है और भारत गंगा संरक्षण कार्यक्रम में उसके इस अनुभव का लाभ उठा सकता है।

स्मरणीय बिंदु:

  • उमा भारती जल संसाधन, नदी विकास और गंगा पुनरुद्दार मंत्री हैं।
  • बवेरिया एक जर्मन प्रांत है।
  • डेन्यूब नदी का उद्गम जर्मनी से होता है।
  • वियना, ब्राटिस्लावा, बुडापेस्ट और बेलग्रेड, डेन्यूब नदी पर स्थित हैं।
  1. स्वयं-सहायता समूह के जरिए दूरदराज ग्रामीण इलाकों में बैंकिंग सुविधा देगा ओडिशा :-

(I)ओडीशा देश में पहला राज्य बन गया है जो स्व-सहायता समूह (एसएचजी) के माध्यम से बैंकरहित क्षेत्रों में वित्तीय समावेशन और बैंकिंग सेवाओं का विस्तार करेगा।

(II)राज्य सरकार ने इस संबंध में भारतीय स्टेट बैंक के साथ एक समझौते पर हस्ताक्षर किए।

(III)पहले चरण में एसएचजी लगभग 1,000 दूरस्थ ग्राम पंचायतों में बैंकिंग संवाददाता के रूप में व्यस्त रहेंगे, जिनमें बैंकिंग सुविधा नहीं है।

स्मरणीय बिंदु:

  • भारतीय स्टेट बैंक इस अभियान में मदद करेगा।
  • भुवनेश्वर ओडिशा की राजधानी है
  • नवीन पटनायक ओडिशा के मुख्यमंत्री हैं
  • एस.सी. जमीर ओडिशा के राज्यपाल हैं।
  1. यूपीआई-आधारित भुगतान के लिए आईसीआईसीआई बैंक की ट्रूकॉलर से साझेदारी :-

(I)आईसीआईसीआई बैंक ने नई यूपीआई-आधारित मोबाइल भुगतान सेवा के लिए मोबाइल ऐप फर्म ट्रूकॉलर के साथ एक साझेदारी की घोषणा की है।

(II)आईसीआईसीआई बैंक ने एक बयान में कहा कि ट्रूकॉलर पे नामक यह ऐप उपयोगकर्ताओं को तुरन्त यूपीआई आईडी बनाने की अनुमति देगा। भीम एप के साथ पंजीकृत उपयोगकर्ता किसी भी यूपीआई आईडी या मोबाइल नंबर पर पैसे भेजे सकेंगे।

(III)यह उपयोगकर्ताओं को अपने मोबाइल नंबर को ट्रूकॉलर ऐप से रिचार्ज करने में भी सक्षम बनायेगा।

स्मरणीय बिंदु:

  • आईसीआईसीआई बैंक की स्थापना 1994 में हुई थी। इसका मुख्यालय मुंबई में है।
  • एम के शर्मा इसके चेयरमैन हैं और चंदा कोचर एमडी और सीईओ हैं।
  • ट्रूकॉलर एक सॉफ्टवेयर है जो विश्व स्तर पर नाम या टेलीफोन नंबर के आधार पर संपर्क के विवरण देता है।
  • भीम (भारत इंटरफेस फॉर मनी) एक मोबाइल ऐप है जिसे भारतीय राष्ट्रीय भुगतान निगम (एनपीसीआई) द्वारा विकसित किया गया है, जो यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस (यूपीआई) पर आधारित है।
  • भीम ऐप भारत के प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा 30 दिसंबर 2016 को नई दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में डिजी धन मेला में लांच की गई।
  • बीएचआईएम ऐप का नाम भीम राव अम्बेडकर के नाम पर रखा गया है और इसका उद्देश्य सीधे बैंकों के माध्यम से ई-पेमेंट करना है। 
  1. आईसीआईसीआई प्रु लाइफ पर आईआरडीएआई ने जुर्माना लगाया :-

(I)बीमा नियामक आईआरडीएआई ने आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल लाइफ इंश्योरेंस कंपनी पर विभिन्न आरोपों के चलते 20 लाख रुपये का जुर्माना लगाया है, जिसमें नि: शुल्क रद्दीकरण नियमों के अनुरूप नहीं होना; निर्धारित अवधि के भीतर परिपक्वता के दावों का निपटान नहीं किया जाना, जिसके परिणामस्वरूप बकाया दावों की संख्या बढी; और प्रोसेसिंग सरेंडर/ आंशिक निकासी में देरी होना शामिल है।

(II)भारतीय बीमा नियामक एवं विकास प्राधिकरण ने निजी क्षेत्र के जीवन बीमाकर्ता को वेरिफिकेशन प्रमाण पत्र की मांग के लिए काफी वार्षिकीयों के बकाया होने का भी आरोप लगाया है।

स्मरणीय बिंदु:

  • भारतीय बीमा विनियामक और विकास प्राधिकरण (आईआरडीएआई) एक स्वायत्त, वैधानिक एजेंसी है जो भारत में बीमा और पुनर्बीमा उद्योगों को विनियमन और बढ़ावा देने का काम करता है।
  • इसे 1999 में बीमा विनियामक और विकास प्राधिकरण अधिनियम, 1999 के तहत स्थापित किया गया था।
  • इसका मुख्यालय हैदराबाद में है और टीएस विजयन इसके चेयरमैन हैं।

7.Uttarakhand High Court orders completed ban of mining in state :-

The Uttarakhand High Court has ordered a complete ban on all mining activities in the state for four months.

8.IAF launches Aviation Turbine Fuel Digital Issue and Payment :-

Indian Air force has formally launched web based e-billing system Aviation Turbine Fuel Digital Issue and Payment (ATF DIP). 

9.India becomes net exporter of power for the first time :-

According to Central Electricity Authority (CEA), under Union Power Ministry, India for the first time has become a net exporter of electricity during the April-February period in fiscal 2016-17.

10.UN appoints David Beasley to head World Food Programme :-

United Nations General Secretary Antonio Guterres has appointed David Beasley as head of the Rome-based World Food Programme (WFP).

11.Indian Navy inducts surveillance ship INLCU L51 :-

Indian Navy has commissioned latest indigenously developed surveillance ship INLCU L51. It was commissioned at a ceremony held in Port Blair, Andaman & Nicobar Command of Navy

12.US Senate votes to approve Montenegro as NATO’s 29th member :-

US Senate has voted overwhelmingly to approve Montenegro as 29th member of NATO (North Atlantic Treaty Organization) by 97-2 vote.

13.Odisha becomes first state to adopt SHG based financial exclusion model :-

Odisha became the first state in the country to adopt Self Help Groups (SHG) based model for financial exclusion model to extend banking services in the unbanked areas through SGHs.

14.Mohammad Irfan banned for a year :-

Karachi Pakistan pacer Mohammad Irfan was today slapped with a one-year ban and fined $ 1,000 after he admitted to have failed in reporting a spot-fixing approach by bookmakers during the Pakistan Super League.

:- Batch Starts for :-

:- “BANK/ SSC” at 7 AM TO 10 AM

:- “BANK/ SSC” at 8 AM TO 10 AM

:- “BANK/ SSC” at 4 PM TO 7 PM

:- “BANK/ SSC” at 5 PM TO 8 PM

:- At Subhash Nagar

:- Contact No. :-  8233223322, 8233033033

 

:- Batch Starts for :-

:- “IAS/RAS” at 8 AM TO 12 Noon = Economics

:- “IAS/RAS” at 1 PM TO 2:30 PM = Geography

:- At Subhash Nagar

:- Contact No. :- 7340013913, 8233223322

:- Batch Starts for :-

:- ” BANK/ SSC” at 7:45 AM TO 10:45 AM

:- ” BANK/ SSC” at 4 PM TO 7 PM

:- At Shobhagpura 100 feet road   Branch,    opp. Ashoka   palace.

:- Contact No. :-  7727867730, 9521516171

:- Batch Starts for :-

:- “Bank/ SSC”  at 7 AM TO 10 AM

:- “Bank/ SSC”  at 3:45 PM  TO 7 PM

:- At Sec. 14 CA Circle. Branch

:- Contact No. :- 9521314152, 7742443456

ANUSHKA ACADEMY AJMER BRANCH BATCHES DETAIL :-

Batch Starts for :-

:- “Constable “  at 8 AM TO 12 Noon

:- “BANK/SSC” at 10 AM TO 1 PM

:- “2nd grade” at 10 AM TO 12 NOON

:- “Contact No. :- 7340019191, 7665958506

FOR MORE GK AND APTITUDE PRACTICE QUIZ, VISIT US –

http://www.anushkaacademy.com/

Home

 

 

 

SHARE
Previous articleVocab of the Day
Next articleIMPORTANT DATES