DAILY CURRENT GK

0
149

1.राष्ट्रपति भवन का वार्षिक ‘उद्यानोत्सव’ शुरू :-
(I)नई दिल्ली,5 फरवरी (वीएनआई)। देश की राजधानी दिल्ली के राष्ट्रपति भवन में स्थित मुगल
गार्डन आम जनता के लिए पांच फरवरी से 12 मार्च तक के लिए खोल दिया गया है
यह सुबह साढ़े नौ बजे से शाम चार बजे तक खुला रहेगा।
(II)इस दौरान लोग स्प्रिचुअल गार्डन, हर्बल गार्डन, बोनसाई गार्डन एवं म्यूजिकल गार्डन का आनंद भी
उठा सकेंगे
(III)इस अवधि के दौरान उद्यानों का भ्रमण करने के लिए कोई ऑनलाइन बुकिंग नहीं होगी।

2.केंद्र सरकार ने देश की हज नीति में सुधार के लिए गठित की छह
सदस्यीय कमेटी :-
(I)केंद्र सरकार ने देश की हज नीति में सुधार के लिए एक छह सदस्यीय कमेटी गठित की है
(II)यह कमेटी वर्ष 2012 के सुप्रीम कोर्ट के आदेश के आलोक में हज की सब्सिडी को धीरे-धीरे कम करने और वर्ष 2022 तक इसे पूरी तरह खत्म करने पर भी अपनी रिपोर्ट देगी।
(III)जेद्दाह में भारत के पूर्व महावाणिज्य दूतावास अफजल अमानुतुल्लाह को इस उच्च स्तरीय कमेटी का संयोजक नियुक्त किया गया है।
(IV)यह कमेटी अन्य सदस्यों के साथ इस बात पर भी विचार करेगी कि क्या सब्सिडी ना होने पर क्या भारतीय हज यात्री कम खर्च पर सऊदी अरब जा सकेंगे।
(IV)कमेटी अपनी रिपोर्ट तैयार करने और सौंपने से पहले इस बारे में हरेक पक्ष से राय-मशविरा करेगी।

3.संजीव सान्याल बने वित्त मंत्रालय में प्रधान आर्थिक सलाहकार :-
(I)देश के प्रसिद्ध अर्थशास्त्री और ड्यूश बैंक के पूर्व वैश्विक रणनीतिकार और प्रबंध निदेशक संजीव
सान्याल को सरकार ने वित्त मंत्रालय के आर्थिक मामलों के विभाग में प्रधान सलाहकार नियुक्त
किया है
(II)सान्याल, वित्त मंत्रालय के मुख्य आर्थिक सलाहकार अरविंद सुब्रमण्यम के नेतृत्व में काम करेंगे.
(III)भारत सरकार के कार्मिक और प्रशिक्षण मंत्रालय की ओर से शुक्रवार को जारी अधिसूचना के
अनुसार मंत्रिमंडल की नियुक्ति समिति ने सान्याल की नियुक्ति को मंजूरी दे दी है.
(IV)उन्हें अनुबंध पर तीन साल के लिए वित्त मंत्रालय में आर्थिक मामलों के विभाग में प्रधान आर्थिक सलाहकार नियुक्त किया गया है.

4.अमेरिकी कुश्ती टीम को नहीं मिला ईरान का वीजा :-
(I)अमेरिकी कुश्ती टीम के पहलवानों को इस महीने ईरान में होने वाले फ्रीस्टाइल विश्व कप में हिस्सा लेने के लिए वीजा देने से इन्कार कर दिया गया है।
(II)’अमेरिकी टीम के यहां प्रवेश को लेकर विरोध किया गया था।
(III)अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सात मुस्लिम देशों के नागरिकों पर अपने देश में प्रवेश करने पर प्रतिबंध लगाया हुआ है जिसमें ईरान भी शामिल है।
(IV)’डोनाल्ड ट्रंप की नीतियों के मद्देनजर अमेरिकी कुश्ती टीम का ईरान में आने का विरोध शुरू हो
चुका है।

5.टाटा मोटर्स ने नया उप-ब्रांड ‘टैमो’ लांच किया :-
(I)वाहन क्षेत्र की प्रमुख कंपनी टाटा मोटर्स ने गुरुवार को एक नए यात्री वाहन (पीवी) रणनीति के तहत
एक नए उप-ब्रांड ‘टैमो’ को लांच किया।
(II)कंपनी ने बताया कि यह उपब्रांड नई तकनीकों के लिए नवाचार, व्यापारिक मॉडल और भागीदारी के
लिए पोषक केंद्र के रूप में काम करेगा और भविष्य के परिवहन समाधान को परिभाषित करेगा।
(III)कंपनी ने एक बयान में कहा,”टैमो द्वारा विकसित किए गए पहले उत्पाद को आनेवाले 87वें
जेनेवा मोटस शो में 7 मार्च को लांच किया जाएगा।”

:- New Batch Starts for :-
:- “BANK/ SSC” at 8 AM TO 10 AM
:- “BANK/ SSC” at 4 PM TO 7 PM
:- At Anushka Academy Subhas Nagar Branch.
:- Contact No. :- 8233223322, 8233033033

:- New Batch Starts for :-
:- ” BANK/ SSC” at 7:45 AM
:- At Anushka Academy, Shobhagpura 100 feet road Branch, opp. Ashoka palace.
:- Contact No. :- 7727867730, 9521516171

:- New Batch Starts for :-
:- “Bank/ SSC” at 7:45 AM
:- “Bank/ SSC” at 3:45 PM
:- At Sec. 14 CA Circle. Branch
:- Contact No. :- 9521314152, 7742443456

FOR MORE GK AND QUIZ, VISIT US –
http://www.anushkaacademy.com/

Home

6. The Supreme Court on Friday adjourned an appeal filed by the Central Bureau of Investigation challenging a Madras High Court judgment setting aside the “three lakh U.S. dollars gift case” against former Tamil Nadu Chief Minister Jayalalithaa on the ground of inordinate and unexplained delay at the investigation and trial stages.

7.A mobile app developed by Alibaba helped Chinese authorities recover 611 missing children last year. The ‘Tuanyuan’ app, which means ‘reunion’ in Chinese, sends push notifications with photos and descriptions to users who are close to the location of a child’s disappearance.

8.The Supreme Court on Monday told the Karnataka government to wait for another week for the judgment on appeals filed by the State against the acquittal of former Tamil Nadu Chief Minister Jayalalithaa in a disproportionate assets case.A Bench led by Justice P.C. Ghose said “wait for one week, it is almost over.”

9.A highly accurate medium-range Chinese missile capable of threatening U.S. and Japanese bases in Asia has made its latest appearance at recent Rocket Force drills.

10BCCI opposes ICC’s proposals on financial model, governance structure :-Despite the change of guard at the Board of Control for Cricket in India (BCCI), the Indian board continued to oppose the International Cricket Council’s (ICC) new changes to the financial model and governance structure on 04th February 2017.

11.A large number of people worldwide have lost their lives because of America’s mistakes, President Donald Trump has said as he defended his 12.Russian counterpart Vladimir Putin by equating his actions with those of the US government.“Well, take a look at what we’ve done too. We’ve made a lot of mistakes. I’ve been against the war in Iraq from the beginning,” Mr. Trump said during an interview with Fox News.

13.England Test captain AlastairCook has been honoured with Commander of the Most Excellent Order of the British Empire (CBE).