DAILY CURRENT GK

0
167

 

1.सरकार ने बेची आईटीसी में हिस्‍सेदारी, मिले 6,700 करोड़ रु :-

सरकार ने एफएमसीजी व सिगरेट कंपनी आईटीसी में 2% हिस्सेदारी बेचकर लगभग 6,700 करोड़ रु की रकम जुटाई है. इसके बाद आईटीसी में सरकार की करीब 9.12% हिस्सेदारी बची है.सरकार ने यह हिस्सेदारी सूटी (स्पेसीफाइड अंडरटेकिंग ट्रस्ट ऑफ इंडिया) के ज़रिए बेची है. इसके साथ ही सरकार ने मौजूदा वित्त वर्ष में विनिवेश के ज़रिए 37,000 करोड़ रु जुटा लिए हैं

 

2.स्वतंत्रता सेनानी राछर्ला साम्राज्यं का निधन :-

वयोवृद्ध स्वतंत्रता सेनानी राछर्ला साम्राज्यं का विशाखापत्तनम में निधन हो गया. वह 98 वर्ष की थीं.
1942 में अनंतापुर में जब वह हिंदी प्रचारक की ट्रेनिंग पर थीं तब वह भारत छोड़ो आंदोलन से प्रेरित हुईं. उन्होंने अपनी ट्रेनिंग छोड़ दी और भारत छोड़ो आंदोलन में शामिल हो गईं.

 

3.रक्षा प्रयासों में गति बनाये रखने के लिए भारत और अमेरिका सहमत :-

भारत और अमेरिका प्रमुख द्विपक्षीय रक्षा प्रयासों में गति बनाये रखने पर सहमत हो गए हैं. यूएस के रक्षा सचिव जेम्स मैटिस (James Mattis) ने भारतीय रक्षा मंत्री मनोहर पर्रीकर को फोन किया और द्विपक्षीय रक्षा सहयोग में किए गए जबरदस्त प्रगति को आगे बढ़ाने के लिए अपनी प्रतिबद्धता जताई.

 

4.चीन विश्व में सौर ऊर्जा का सबसे बड़ा उत्पादक बना :-

2016 में स्थापित फोटोवोल्टिक क्षमता को दुगुना करते हुए जर्मनी को पछाड़ते हुए चीन विश्व में सौर ऊर्जा का सबसे बड़ा उत्पादक बन गया है.
बढ़ी हुई क्षमता के साथ, चीन ने पिछले वर्ष 66.2 बिलियन किलोवाट-घंटा ऊर्जा उत्पन्न की, जो यद्यपि उसके बिजली उत्पादन का मात्र 1% है.

 

5.भारत बिल भुगतान तंत्र के साथ एचडीएफसी बैंक, केएमबी हुए लाइव :-

निजी क्षेत्र के ऋणदाता एचडीएफसी बैंक और कोटक महिंद्रा बैंक, भारत बिल पेमेंट सिस्टम (BBPS) के साथ लाइव हो गए हैं जिसका उददेश्य उपयोगिता और उपभोक्ताओं के लिए अन्य दोहराए बिल भुगतान को सहज बनाना है.BBPS एक केंद्रीकृत सिस्टम है जो राष्ट्रीय भुगतान निगम द्वारा बैंकों एवं गैर-बैंकों के साथ बनाया गया है, और यह एजेंटों को इंटर ओपरेबल तरीके से बिल भुगतान सेवाओं का उपयोग करने की अनुमति देता है.

 

6.ई-कैबिनेट सलूशन को लागू करने वाला अरुणाचल प्रदेश पूर्वोत्तर का पहला राज्य बना :-

राज्य के कैबिनेट सदस्यों के लिए ई-कैबिनेट सलूशन को लागू करने वाला अरुणाचल प्रदेश पूर्वोत्तर का पहला राज्य बन गया है.इस सिस्टम का प्रयोग करके, कैबिनेट सदस्य कैबिनेट बैठक से पहले कैबिनेट नोट्स का उपयोग कर सकते हैं. ई-कैबिनेट का प्रयोग करके कैबिनेट का पूरा कार्य किया जा सकता है.

 

7.Union Commerce Ministry approves Revenue Insurance Scheme for Plantation Crops  :-

The Union Ministry of Commerce and Industry has launched pilot Revenue Insurance Scheme for Plantation Crops (RISPC) for protecting the growers from the risks such as pest attacks, yield loss and income decline caused by fall in prices.

 

8.ISRO develops Telemetry and Telecommand Processor :-

The Indian Space Research Organisation (ISRO) has indigenously developed Telemetry & Telecommand Processor (TTCP) and its productionisation will be initiated with the help of Indian industry.

 

9.HRD ministry constitute sub-committee of CABE on issues of girl’s education :-

The Union Human Resource Development (HRD) Ministry has constituted a sub-committee of Central Advisory Board of Education (CABE) to look into issues of girl’s education.

 

10.Kerala’s Nilambur teak to get GI tag :-

Kerala’s Nilambur teak known internationally for its superior timber quality and elegant appearance will be added to the list of Kerala produces with the Geographical Indication (GI) tag.

 

11.Indian-origin neurosurgeon Shawna Pandya shortlisted for NASA 2018 space mission :-

An Indian-origin neurosurgeon Dr Shawna Pandya (32) has been shortlisted by NASA for its 2018 space mission under the Citizen Science Astronaut (CSA) programme.

 

12.India and UK sign MoU to ease restrictions on number of scheduled flights :-

India and United Kingdom (UK) have signed a MoU (Memorandum of Understanding) to ease restrictions on the number of scheduled flights between the two countries.

 

:- New Batch Starts for :-

:- “BANK/ SSC” at 8 AM TO 10 AM

:- “BANK/ SSC” at 4 PM TO 7 PM

:- At  Anushka Academy Subhas Nagar Branch.

:- Contact No. :-  8233223322, 8233033033

 

:- New Batch Starts for :-

:- ” BANK/ SSC” at 7:45 AM

:- ” BANK/ SSC” at 3 PM

:- At Anushka Academy, Shobhagpura 100 feet road   Branch,    opp. Ashoka   palace.

:- Contact No. :-  7727867730, 9521516171

 

:- New Batch Starts for :-

:- “Bank/ SSC”  at 7:45 AM

:- “Bank/ SSC”  at 3:45 PM

:- At Sec. 14 CA Circle. Branch

:- Contact No. :- 9521314152, 7742443456

 

FOR MORE GK AND QUIZ, VISIT US –

http://www.anushkaacademy.com/

 

https://gkindiatoday.com/