DAILY CURRENT GK
1.डीएसीए को दुरुस्त करने के लिए ट्रंप ने सीमा दीवार और ग्रीन कार्ड का मुद्दा भी जोड़ा :-
राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सांसदों से कहा है कि यदि बचपन में गैर कानूनी रूप से अमरीका आने वाले हजारों युवा आव्रजकों को निर्वासन से बचाना है तो इसके एवज में उनकी कठोर आव्रजन प्राथमिकताओं को अनिवार्य रूप से लागू करना होगा।
ट्रंप के इस मांग की सूची में देश की ग्रीन-कार्ड में आमूल-चूल परिवर्तन करना, अकेले देश में प्रवेश करने वाले नाबालिगों पर रोक लगाने और दक्षिणी सीमा पर दीवार का निर्माण करना शामिल है।
Trump added the issue of border wall and green card to repair DACA :-
President Donald Trump has told MPs that if thousands of young people coming to the United States illegally in childhood are to be evicted from exile, then their rigid immigration priorities must be enforced in lieu of this.
The list of this demand of trump involves making radical changes in the country’s green card, banning minors entering the country alone and building a wall on the southern border.
2.केन्द्रीय मंत्री स्मृहति ईरानी ने अमेठी में कई विकास योजनाओं की शुरूआत की :-
केन्द्री य सूचना और प्रसारण तथा कपड़ा मंत्री स्मृति ईरानी ने अमेठी में कई विकास योजनाओं का उद्घाटन किया।
इनमें एफ एम रेडियो स्टेाशन, गोमती नदी पर पुश्तों के निर्माण, जिला अस्प्ताल में क्षय रोग इकाई और तिलोई में प्राथमिक स्वाटस्य्शन केन्द्रद का उद्घाटन भी शामिल हैं।
Union Minister Smriti Irani launches several development schemes in Amethi :-
Union Information and Broadcasting and Textiles Minister Smriti Irani inaugurated several development schemes in Amethi.
These FM radio stations , construction of embankments on the river Gomti , including the opening of the District Tuberculosis unit and primary health centers in Tiloi hospital.
3.मुख्य निर्वाचन आयुक्त ए.के. जोति के नेतृत्व में विधानसभा चुनाव की तैयारियों का जायजा लेने गुजरात पहुंचे :-
मुख्य निर्वाचन आयुक्त ए.के. जोति के नेतृत्व में विधानसभा चुनाव की तैयारियों का जायजा लेने गुजरात पहुंचे पूर्ण निर्वाचन आयोग के दल ने नोडल अधिकारियों के साथ बैठक की। राज्य विधानसभा चुनाव इस वर्ष के अंत तक कराए जाने हैं।
हमारे संवाददाता ने बताया है कि मुख्य चुनाव आयुक्तस तथा दोनों चुनाव आयुक्तभ कल गांधीनगर पहुंचे थे और उन्होंाने राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों से स्वसतंत्र और निष्पाक्ष चुनाव कराने के लिए सुझाव मांगे थे।
Chief Election Commissioner, A.K. Jotis led to Gujarat to take stock of preparations for assembly elections :-
Chief Election Commissioner, A.K. Under the leadership of Joti, the entire Election Commission’s team, which arrived in Gujarat to take stock of the preparations for the assembly elections, held a meeting with the Nodal officers.
State assembly elections are to be done by the end of this year.
Our correspondent has said that the Chief Election Commissioner and both the Election Commissioners had reached Gandhinagar yesterday and they had sought suggestions from independent representatives of political parties to conduct independent and fair elections.
4.प्रोफेसर जगदीश मुखी को असम के नये राज्यपाल के रूप में शपथ दिलाई गई :-
प्रोफेसर जगदीश मुखी को असम के नये राज्यपाल के रूप में शपथ दिलाई गई है।
गुवाहाटी उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश अजित सिंह ने गुवाहाटी में आयोजित समारोह में उन्हें पद की शपथ दिलाई।
Professor Jagdish Mukhi was sworn in today as the new governor of Assam :-
Professor Jagdish Mukhi has been sworn in as the new governor of Assam today.
Chief Justice of the Guwahati High Court Ajit Singh administers oath of office to him in a ceremony held in Guwahati.
5.गुजरात सरकार के वैट चार प्रतिशत घटाने से कल से वहां पेट्रोल और डीजल सस्ता :-
गुजरात सरकार नेआधी रात से पेट्रोल और डीजल की कीमतें घटाने की घोषणा की है।
मुख्यमंत्री विजय रूपाणी और उप मुख्यमंत्री नितिन पटेल ने गांधीनगर में एक पत्रकार सम्मेलन में यह जानकारी दी।
पेट्रोल दो रुपये 93 पैसे और डीजल दो रुपये 72 पैसे प्रति लीटर सस्ता हो जाएगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि चार प्रतिशत वैट घटाने से पेट्रोल और डीजल की कीमतों में कमी आई है।
श्री रूपाणी ने कहा कि गुजरात देश का पहला राज्य बन गया है, जिसने केन्द्र की पेट्रोल और डीजल पर टैक्स घटाने की अपील पर यह कदम उठाया है।
Petrol and diesel are cheaper from yesterday due to reduced VAT of Gujarat Government by 4 percent :-
The Gujarat government today announced the reduction of petrol and diesel prices by midnight.
Chief Minister Vijay Rupani and Deputy Chief Minister Nitin Patel gave this information in a press conference in Gandhinagar.
Our correspondent has said that petrol will cost Rs. 93 paise and diesel will cost Rs. 72 paise per liter.
The chief minister said that the reduction of VAT by four percent has reduced the prices of petrol and diesel.
Shri Rupani said that Gujarat has become the first state in the country , which has taken this step on the petrol and diesel appeal to reduce the tax on the Center.
6.आईसीसी टेस्ट चैम्पियनशिप को मान्यता दे सकती है :-
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) लंबे समय से प्रतीक्षित विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप योजनाओं को इस सप्ताह न्यूजीलैंड में होने वाली बैठक में स्वीकृति दे सकती है।
खेल की नियामक इकाई कई वर्षों से तर्क दे रही है कि पांच दिवसीय प्रारूप की लोकप्रियता को बढ़ाने के लिए एक टेस्ट चैम्पियनशिप की आवश्यकता है क्योंकि बड़े पैमाने पर दर्शक टेलीविजन और मैदान पर टी 20 मैचों को तरजीह दे रहे है।
इसके मुताबिक इस चैम्पियनशिप के पहले सत्र की शुरुआत 2019 में होगी जो दो साल तक चलेगा और इसका फाइनल लॉर्ड्स के मैदान में खेला जायेगा।
क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के मुख्य कार्यकारी जेम्स सदरलैंड ने कहा कि लीग प्रतियोगिता में टेस्ट श्रृंखला को एक व्यापक अंतरराष्ट्रीय ‘‘संदर्भ’’ दिया जाएगा, जिसमें उन्हें द्विपक्षीय प्रतियोगिताओं से ज्यादा फायदा मिलेगा।
ICC can test championship :-
The International Cricket Council (ICC) can approve the long-awaited World Test Championship plans in New Zealand this week.
According to this, the first session of this championship will be started in 2019, which will run for two years and it will be played in the final of the Lords field.
Cricket Australia Chief Executive James Sutherland
Visit Us for Daily Updates :-
www.anushkaacademy.com, www.gkindiatoday.com