IPL-10: हो जाइए तैयार, आज से शुरू होगा क्रिकेट का धूम-धड़ाका

0
234

CURRENT GK

  1. केन्द्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री ने ‘भारत रैंकिंग 2017’ जारी किया :-

(I)केन्द्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री श्री प्रकाश जावड़ेकर ने नई दिल्ली में शैक्षिक संस्थानों के लिए ‘भारत रैंकिंग 2017’ जारी किया और इसे देश को समर्पित किया।

भारत रैंकिंग 2017 शीर्ष 3 की सूची इस प्रकार है:

ओवरऑल:

भारतीय विज्ञान संस्थान, बेंगलूर

भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान, मद्रास

भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान, बॉम्बे

अभियांत्रिकी:

भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान, मद्रास

भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान, बॉम्बे

भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान, खड़गपुर

प्रबंधन:

इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट, अहमदाबाद

भारतीय प्रबंधन संस्थान, बेंगलूर

इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट, कलकत्ता

विश्वविद्यालय:

इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस, बेंगलूर

जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय, नई दिल्ली

बनारस हिंदू विश्वविद्यालय

कॉलेज:

मिरांडा हाउस, दिल्ली

लोयोला कॉलेज, चेन्नई

श्रीराम कॉलेज ऑफ कॉमर्स, नई दिल्ली

फार्मेसी:

जामिया हमदर्द, नई दिल्ली

नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ फार्मास्युटिकल एजुकेशन एंड रिसर्च, मोहाली

यूनिवर्सिटी इंस्टिट्यूट ऑफ फार्मास्युटिकल साइंसेज, चंडीगढ़

  1. 19वां राष्ट्रमंडल वन सम्मेलन उत्तराखंड मे शुरू :-

(I)19वां राष्ट्रमंडल वन सम्मेलन 3 से 7 अप्रैल, 2017 तक वन अनुसंधान संस्थान, देहरादून में आयोजित किया जा रहा है।

(II)एमओईएफ एंड सीसी, भारत सरकार के सहयोग से सम्मेलन में आईसीएफआरई और एफआरआई केन्द्र बिंदु होंगे।

(III)उत्तराखंड, जिसे पहले उत्तरांचल नाम से जाना जाता था, भारत के उत्तरी भाग में एक राज्य है।

(IV)पूरे राज्य में पाए जाने वाले कई हिंदू मंदिरों और तीर्थयात्रा केंद्रों के कारण इसे अक्सर देवभूमि के रूप में जाना जाता है।

(V)त्रिवेंद्र सिंह रावत उत्तराखंड के मुख्यमंत्री हैं जबकि कृष्ण कांत पॉल राज्यपाल हैं।

(VI)देहरादून उत्तराखंड की राजधानी है।

(VII)यह सम्मेलन वन अनुसंधान संस्थान, सीएफए द्वारा आयोजित किया जा रहा है।

  1. मध्यप्रदेश सरकार ने ऑनलाइन नगरपालिका सेवाएं प्रदान करने के लिए ऐप्प की शुरुआत की :-

(I)मध्यप्रदेश सरकार ने विभिन्न नगरपालिका सेवाओं को ऑनलाइन उपलब्ध कराने के लिए एक ऐप लॉन्च किया है।

(II)मोबाइल ऐप ‘एमपी ई-नगरपालिका’ का शुभारंभ राज्य के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने किया।

(III)शहरी विकास आयुक्त विवेक अग्रवाल ने कहा कि शहरी निकायों की 378 सेवाएं इस ऐप पर हर समय उपलब्ध रहेंगी।

  1. किशोरी आमोनकर का निधन :-

(I)प्रसिद्ध हिंदुस्तानी शास्त्रीय गायिका किशोरी आमोनकर का संक्षिप्त बीमारी के बाद निधन हो गया। वह 84 वर्ष की थीं।

(II)अमोनकर को हिंदुस्तानी परंपरा और जयपुर घराना के एक अभिनव एक्सपोनेंट के रूप में प्रमुख गायकों में से एक के रूप में मान्यता मिली ।

  1. “पोर्तगीज इंडिया एंड मुगल रिलेशंस 1510-1735”: लुइस डी एसेस कोरिया की पुस्तक :-

(I)गोवा के लेखक लुइस डी असिस कोरिया ने हाल ही में अपनी किताब “पोर्तगीज इंडिया एंड मुगल रिलेशंस 1510-1735” जारी की है।

(II)किताब पहले से ही विवादों में है क्योंकि लेखक ने दावा किया है कि अकबर की पत्नी जोधाबाई वास्तव में एक पुर्तगाली महिला डोना मारिया मास्कारेन्हस थी।

  1. आईसीआईसीआई, एक्सिस बैंक ने बल्लारपुर के 1800 करोड़ रुपये का लोन एडेलवीस को बेचा :-

(I)आईसीआईसीआई बैंक और एक्सिस बैंक ने कागज बनाने वाले बल्लारपुर इंडस्ट्रीज के 1800 करोड़ रुपये का कर्ज एडेलवीस एसेट रिकन्स्ट्रक्शन कंपनी को बेचा है। बैंकरों ने कहा कि संभवत: पहली बार बुरा ऋण बेचा जा रहा है।

(II)यह पहली बार है कि बिना किसी कटौती के बुक वैल्यू पर पुनर्निर्माण फर्म को लोन बेचा गया है।

(III)ऐक्सिस बैंक ने 1200 करोड़ रुपये और आईसीआईसीआई बैंक ने 600 करोड़ रुपये का ऋण बेचा।

  1. दावित ईसाक को यूनेस्को / गिलर्मो कैनो वर्ल्ड प्रेस फ्रीडम प्राइज 2017 :-

(I)इरिट्रियन-स्वीडिश पत्रकार दावित ईसाक को 2017 यूनेस्को / गिलर्मो कैनो वर्ल्ड प्रेस फ्रीडम प्राइज के लिए चुना गया है।

(II)ईसाक को सितंबर 2001 में में गिरफ्तार किया गया था। आखिरी बार उन्हें 2005 में देखा गया था। उनका वर्तमान स्थान अज्ञात है।

(III)1997 में यूनेस्को के कार्यकारी बोर्ड द्वारा स्थापित पुरस्कार, एक व्यक्ति, संगठन या संस्था को सम्मानित करता है, जिसने दुनिया में कहीं भी प्रेस की स्वतंत्रता को बढ़ावा देने, या प्रचार के लिए उत्कृष्ट योगदान दिया है, और विशेष रूप से जब यह खतरे की स्थिति में किया हो।

(IV)$ 25,000 का पुरस्कार 17 जुलाई 1986 को कोलम्बियाई पत्रकार गिलर्मो कैनो इसजा के सम्मान में स्थापित किया गया था, जिनकी बोगोटा में अपने समाचार पत्र, एल एस्पेक्टेडॉर के कार्यालय के सामने हत्या कर दी गई थी।

(V)यह कैनो फाउंडेशन (कोलंबिया) और हेलसिंगिंग सैनाटोट फाउंडेशन (फिनलैंड) द्वारा वित्त पोषित है।

  1. विपुल ने दुबई के नए कॉन्सल जनरल के रूप में कार्यभार संभाला :-

(I)1990 बैच के भारतीय विदेश सेवा अधिकारी विपुल ने दुबई के नए कॉन्सल जनरल के रूप में आरोप संभाला।

(II)विपुल ने अनुराग भूषण की जगह ली है, जो मुख्यालय में अपनी नियुक्ति के तीन साल के कार्यकाल के बाद नई दिल्ली लौटे हैं।

9.ऑस्ट्रेलिया में भारतीय खिलाड़ी को चुना गया साल का सर्वश्रेष्ठ क्रिकेटर :-

(I)भारतीय महिला क्रिकेटर धीरे-धीरे दुनिया में अपनी सफलता के परचम लहरा रही हैं। भारतीय महिला टी-20 टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर को ऑस्ट्रेलियाई टी-20 लीग बिग बैश की सिडनी थंडर्स टीम ने साल की सर्वश्रेष्ठ महिला खिलाड़ी घोषित किया गया है।

(II)भारतीय महिला टी-20 टीम की कप्तान हरमनप्रीत को विमंस लीग के दूसरे सीजन में टीम की सर्वश्रेष्ठ बनी हैं। इस बात की घोषणा टीम के आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर की गई।

(III)मिचेल स्टार्क के चोटिल होने के बाद भारत दौरे पर भेजे गए पैट कमिंस को टीम का सर्वश्रेष्ठ पुरुष खिलाड़ी घोषित किया गया है। उन्हें सिडनी थंडर्स फ्रेंचाइजी घोषित किया गया है। उन्हें इसके लिए ‘माइकल हसी अवार्ड’ से सम्मानित किया जाएगा।

(IV)हरमनप्रीत किसी भी विदेशी लीग में खेलने वाली पहली भारतीय क्रिकेटर बनी थीं। 28 वर्षीय हरमनप्रीत को बिग बैश में सिडनी थंडर्स में शामिल किए जाने के बाद स्मृति मधाना को भी बिग बैश में खेलने का मौका मिला।

10.राष्ट्रीय वयोश्री योजना चेन्नई और कन्याकुमारी में :-

(I)राष्ट्रीय वयोश्री योजना चेन्नई और कन्याकुमारी में राष्ट्रीय वयोश्री योजना को लागू करने के लिए केंद्र द्वारा दक्षिण चेन्नई और कन्याकुमारी का चयन किया गया है।

(II)गरीबी रेखा से नीचे (बीपीएल) रहने वाले वरिष्ठ नागरिकों के लिए भौतिक सहायता और सहायक-जीवित उपकरण उपलब्ध कराने की योजना है। यह योजना अप्रैल में आंध्र प्रदेश के नेल्लोर जिले में शुरू की जाएगी।

(III)2015-16 के बजट में बीपीएल श्रेणी के वरिष्ठ नागरिकों के लिए शारीरिक सहायता और सहायक-जीवित उपकरण उपलब्ध कराने के लिए एक योजना तैयार करने का प्रस्ताव घोषित किया गया था।

(IV)इस योजना का उद्देश्य बीपीएल श्रेणी के वरिष्ठ नागरिकों को सहायक उपकरणों को उपलब्ध कराने और किसी भी उम्र से संबंधित विकलांगता जैसे कि कम दृष्टि, कम सुनाई देना, दांतों की हानि और गतिरोध विकलांगता से पीड़ित हों।

(V)यह केंद्र सरकार द्वारा पूरी तरह से वित्त पोषित एक केंद्रीय योजना है। योजना के कार्यान्वयन के लिए खर्च “वरिष्ठ नागरिक कल्याणकारी फंड” से मिलेगा।

(VI)एक आधिकारिक बयान के मुताबिक राष्ट्रीय वयोश्री योजना तैयार की गई है।

11.जीएसटी बिल आज राज्यसभा में चर्चा के लिए किया जाएगा पेश  :-

(I)लोकसभा से पारित होने के बाद जीएसटी बिल को आज चर्चा के लिए राज्यसभा में लाया जाएगा।

(II)वित्त मंत्री अरुण जेटली आज जीएसटी से जुड़े चारों संशोधित विधेयकों को राज्यसभा में पेश करेंगे।

(III)सरकार ने इस बिल को मनी बिल के रुप में पेश किया है।

(IV)मनी बिल होने के नाते राज्यसभा में संशोधन पारित भी हो जाता है तो दोबारा सरकार बिल को लोकसभा में लाकर इन संशोधन को खारिज करा देगी।

12.योगी आदित्यनाथ सरकार का तोहफा, किसानों का 36,359 करोड़ का कर्ज माफ  :-

(I)योगी सरकार ने अपनी पहली कैबिनेट मीटिंग में ही बड़ा फैसला लेकर किसानों से किया चुनावी वादा पूरा कर दिया है।

(II)मंगलवार शाम को हुई बैठक में लघु व सीमांत किसानों को कर्जमाफी की सौगात देते हुए प्रदेश सरकार ने उनका एक लाख रुपये तक का फसली ऋण माफ कर दिया। साथ ही साथ उन किसानों का पूरा कर्ज माफ कर दिया है, जिन्हें बैंकों ने एनपीए घोषित कर दिया था।

(III)सरकार ने फसली ऋण के लिए 30,729 करोड़ और एनपीए ऋण के लिए 5630 करोड़ यानी कुल 36,359 करोड़ रुपये की व्यवस्था की है।

13.IPL-10: हो जाइए तैयार, आज से शुरू होगा क्रिकेट का धूम-धड़ाका  :-

(I)विवादों और सफलता के उतार-चढ़ाव की गवाह रही इंडियन प्रीमियर लीग (आइपीएल) अपने दसवें साल में प्रवेश कर चुकी है।

(II)आज हैदराबाद में इस कमाऊ टी-20 लीग का आगाज पिछली बार की चैंपियन टीम सनराइजर्स हैदराबाद और उपविजेता रॉयल चैलेंजर्स बेंगलूर (आरसीबी) के बीच मुकाबले से होगा।

(III)मैच से शुरू होने से पहले दसवें संस्करण का रंगारंग आगाज होगा, जिसमें बॉलीवुड और क्रिकेट जगत के सितारों का मिला जुला तड़का दिखेगा।