मुंबई इंडियंस ने कायम रखी प्लेऑफ की उम्मीदें, पंजाब को 6 विकेट से हराया

0
115

CURRENT GK

 

1.मानव संसाधन विकास मंत्रालय ने स्‍वयं के माध्‍यम से उच्‍च शिक्षा फैकल्‍टी के लिए ऑनलाइन रिफ्रेशर प्रोग्रामों के लिए 75 राष्‍ट्रीय संसाधन केन्‍द्रों (एनआरसी) को अधिसूचित किया :-

मानव संसाधन विकास मंत्रालय ने एमओओसी प्लेटफॉर्म ‘स्‍वयं’ का उपयोग करते हुए 1.5 मिलियन उच्च/शिक्षा फैकल्टी के ऑनलाइन पेशेवर विकास का बड़ा और अनूठा कार्यक्रम प्रारंभ किया है। पहले चरण में 75 अध्‍ययन-विषय विशेष राष्‍ट्रीय संसाधन केन्‍द्र चिन्ह्ति किये गये है। इन केन्‍द्रों से अध्‍ययन-विषय विशेष में नवीनतम विकास, उभरती प्रवृत्तियों, शैक्षणिक सुधार और संशोधित पाठ्यक्रम लागू करने के लिए तौर-तरीकों पर फोकस के साथ ऑनलाइन प्रशिक्षण सामग्री तैयार करने को कहा गया है।

 

2.राष्‍ट्रीय रेल संग्रहालय अब शाम में भी खुलेगा :-

Image result for trainराष्‍ट्रीय रेल संग्रहालय आगंतुकों के लिए अब शाम में भी खुला रहेगा। संग्रहालय सप्‍ताह के अंतिम दिन आगंतुकों के लिए विस्‍तारित समय शाम 06 बजे से रात्रि 09 बजे तक खुला रहेगा। राष्‍ट्रीय रेल संग्रहालय दिल्‍ली एनसीआर में पर्यटकों के लिए प्रमुख आकर्षण है। चाणक्‍यपुरी डिप्‍लोमेटिक एन्‍क्‍लेव में 11 एकड़ से अधिक क्षेत्र में फैला राष्‍ट्रीय रेल संग्रहालय रेलवे की पुरानी यादों को ताजा करता है। इसमें रेलवे के पुराने दिनों के 75 से अधिक वास्‍तविक प्रद‍र्शनियों का संग्रह है।

 

3.पावरग्रिड ने वर्ष 2018-19 के लिए 25,000 करोड़ रुपये के पूंजीगत व्‍यय का लक्ष्‍य रखा :-

पावर ग्रिड कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (पावरग्रिड) ने भारत सरकार के विद्युत मंत्रालय के साथ वर्ष 2018-19 के लिए एक सहमति पत्र (एमओयू) पर हस्‍ताक्षर किए हैं। इस एमओयू पर भारत सरकार के विद्युत मंत्रालय में सचिव श्री अजय कुमार भल्‍ला और पावरग्रिड के सीएमडी श्री आई. एस. झा ने हस्‍ताक्षर किए। विद्युत मंत्रालय और पावरग्रिड के वरिष्‍ठ अधिकारियों की मौजूदगी में इस एमओयू पर हस्‍ताक्षर किए गए।

उपर्युक्‍त एमओयू में पावरग्रिड द्वारा वित्त वर्ष 2018-19 के दौरान हासिल किए जाने वाले विभिन्‍न लक्ष्‍यों का उल्‍लेख किया गया है। वित्त वर्ष 2018-19 के लिए पूंजीगत व्‍यय का लक्ष्‍य 25,000 करोड़ रुपये तय किया गया है। इस एमओयू में उल्लिखित अन्‍य लक्ष्‍यों में मानव संसाधन, परियोजना प्रबंधन, अनुसंधान एवं विकास (आरएंडडी) तथा नवाचार से संबंधित मानदंड और दक्षता एवं परिचालन प्रदर्शन से जुड़े अन्‍य मानदंड शामिल हैं।

 

4.मौसम विभाग ने उत्‍तर प्रदेश और राजस्‍थान में अगले 36 घंटों में फिर आंधी की चेतावनी जारी की :-

मौसम विभाग ने उत्तर प्रदेश और राजस्थान में अगले 36 घंटों में फिर आंधी तूफान आने की चेतावनी जारी की है।  उपग्रह से प्राप्त चित्रों के अनुसार उत्‍तर प्रदेश और राजस्‍थान के कई हिस्सों पर हवा के कम दबाव का क्षेत्र बन रहा है जिससे तेज रफ्तार से हवाएं चलने और भारी बारिश की आशंका है।

उत्तराखंड, पश्चिम बंगाल, सिक्किम और ओडिसा के कुछ स्थानों पर ओले गिरने के साथ तेज हवाएं चल सकती हैं।

उत्‍तर प्रदेश में राज्‍य सरकार ने अधिकारियों से सभी एहतियाती कदम उठाने को कहा है। बिते बुधवार की आंधी में 22 जिलों में 74 लोगों की मौत हुई है और 83 घायल हुए हैं। उत्तर प्रदेश के आगरा में सर्वाधिक 45 मौतें हुई हैं और 51 लोग घायल हुए हैं। मकानों और पेड़ों के गिरने, आकाशीय बिजली और टीन शेड की चपेट में आने से जन हानि और पशु हानि हुई है। मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने राज्‍य सरकार के मंत्रियों को प्रभावित जिलों में तत्‍काल पहुंचने और राहत और बचाव कार्य की देखरेख करने के निर्देश दिए हैं। मृतकों के परिजनों को चार-चार लाख रुपये, गंभीर रूप से घायलों को दो-दो लाख और 50 प्रतिशत घायलों को 60-60 हज़ार रुपये की आर्थिक सहायता दी जाएगी।

 

5.राष्‍ट्रपति ने 65वें राष्‍ट्रीय फिल्‍म पुरस्‍कार प्रदान किए :-

राष्‍ट्रपति श्री रामनाथ कोविंद ने कल नई दिल्‍ली में 65वें राष्‍ट्रीय पुरस्‍कार प्रदान किए। इस अवसर पर बोलते हुए राष्‍ट्रपति ने कहा कि हमारी फिल्‍में उस विविधता का प्रतिनिधित्‍व करती हैं और उसमें योगदान भी देती हैं, जो भारत की सबसे बड़ी ताकत है। अपनी कहानियों में हमारी फिल्‍में हमारी सभ्‍यता और हमारे साझा समुदाय के आदर्शों के प्रति सच्‍चा बने रहने के लिए हमें प्रेरित करती हैं। वे हमें शिक्षित करती हैं और हमारा मनोरंजन भी करती हैं। वे हमारे सामने सामाजिक चुनौतियों का एक प्रतिबिंब पेश करती हैं, जिनका हमें अभी भी सामना करना है। और वे ऐसा उस भाषा में करती हैं, जो सार्वभौमिक है।

राष्‍ट्रपति ने कहा कि सिनेमा संस्‍कृति है और इसके साथ ही सिनेमा वाणिज्‍य भी है। प्रत्‍येक वर्ष लगभग 1500 फिल्‍में बनाए जाने की बदौलत भारतीय फिल्‍म उद्योग की भी गिनती दुनिया के सबसे बड़े फिल्‍म उद्योगों में की जाती है।

 

6.राष्‍ट्रीय हरित अधिकरण ने सबसे प्रदूषित शहरों की विश्‍व स्‍वास्‍थ्‍य संगठन की रिपोर्ट पर दिल्‍ली और पांच अन्‍य राज्‍यों से जवाब मांगा :-

राष्ट्रीय हरित अधिकरण ने विश्व के बीस सर्वाधिक प्रदूषित शहरों के बारे में विश्व स्वास्थ्य संगठन की हाल की रिपोर्ट पर दिल्ली, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, पंजाब, राजस्थान और बिहार से जवाब मांगा है।  स्‍पष्‍टीकरण के लिए 21 मई तक का समय दिया गया है।

वायु प्रदूषण के बारे में विश्व स्वास्थ्य संगठन की रिपोर्ट में पंद्रह सर्वाधिक प्रदूषित शहरों में से चौदह भारत के हैं। इस मामले में कानपुर की स्थिति सबसे खराब है।

 

7.मंगल के मानव मिशन को ऊर्जा प्रदान करेगा नासा का परमाणु रियेक्टर :-

Image result for NASA'sनासा ने एक नयी परमाणु रियेक्टर ऊर्जा प्रणाली का सफलतापूर्वक प्रदर्शन किया है जो चंद्रमा , मंगल और इससे भी आगे के गंतव्यों तक लंबी अवधि के चालक दल के सदस्यों वाले मिशनों को ऊर्जा प्रदान कर सकती है।

नासा ने कहा कि नवंबर 2017 से मार्च तक अमेरिका राष्ट्रीय परमाणु सुरक्षा प्रशासन के नेवादा राष्ट्रीय सुरक्षा स्थल पर ‘ किलोपॉवर रियेक्टर यूजिंग स्टायरलिंग टेक्नोलॉजी ’ का परीक्षण किया गया।

वाशिंगटन में अंतरिक्ष प्रौद्योगिकी मिशन निदेशालय में नासा के कार्यवाहक सहायक प्रशासक जिम रॉयटर ने कहा कि भविष्य के रोबोटिक और मानव अन्वेषण के लिए सुरक्षित , सक्षम ऊर्जा मुख्य भूमिका निभाएगी।

रायटर ने कहा कि मैं उम्मीद करता हूं कि किलोपॉवर परियोजना चंद्रमा एवं मंगल मिशनों के लिए महत्वपूर्ण भाग साबित होगी।

 

8.सरकार गन्ना किसानों को देगी सब्सिडी :-

Image result for sugar cane farmersगन्ना किसानों के लिए एक अच्छी खबर है। सरकार ने किसानों को प्रोडक्शन लिंक्ड सब्सिडी के तहत साढ़े पांच रुपये प्रति क्विंटल की सब्सिडी देने का फैसला किया है। दिल्ली में हुई कैबिनेट की बैठक में यह फैसला लिया गया।

इस फैसले के बाद कृषि मंत्रालय सीधे किसानों के खाते में प्रति क्विंटल पर 5.5 रुपये सब्सिडी देगा. इससे चीनी मिलों को भी राहत मिलेगी। गन्ना किसानों का चीनी मिलों पर बकाया बढ़कर 19 हजार करोड़ रुपये के करीब पहुंच गया है। यह अब तक का सर्वाधिक है। मिलों से समय पर भुगतान नहीं मिलने से गन्ना किसानों को भारी आर्थिक दिक्कत हो रही थी ।

 

9.मुंबई इंडियंस ने कायम रखी प्लेऑफ की उम्मीदें, पंजाब को 6 विकेट से हराया :-

इंदौर के होल्कर स्टेडियम में आइपीएल 2018 का 34वां मैच खेला गया। इस मैच में किंग्स इलेवन पंजाब और मुंबई इंडियंस की टीमें आमने-सामने थीं। रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया और पंजाब को बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए पंजाब की टीम ने 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 174 रन बनाए। मुंबई को जीत के लिए 175 रन बनाने का लक्ष्य मिला था जिसे इस टीम ने 19 ओवर में 4 विकेट खोकर हासिल कर लिया और 6 विकेट से ये मैच जीत लिया। 

 

10.किसानों के लिए बड़ी खुशखबरी: खेती से पहले ही अब खाते में आएगा कैश :-

Image result for खेती से पहले ही अब खाते में आएगा कैशबिहार के किसानों के लिए पांच मई की तारीख ऐतिहासिक साबित होने जा रही है। प्रत्येक भारतीय की थाली में कम से कम एक बिहारी व्यंजन पहुंचाने के मकसद से जैविक सब्जियों की खेती के लिए अग्रिम अनुदान योजना की मुख्यमंत्री नीतीश कुमार शनिवार को विधिवत शुरुआत करेंगे।

मुख्यमंत्री के एक क्लिक पर योजना के तहत सभी 20 हजार चयनित किसानों के खाते में तुरंत छह-छह हजार रुपये चले जाएंगे। इसका मैसेज भी मोबाइल पर तत्काल आ जाएगा।इस राशि से वे जैविक खाद, बीज एवं खेती के लिए जरूरी अन्य चीजें खरीद सकेंगे। देश में ऐसा प्रयोग पहली बार बिहार में होने जा रहा है कि खेती से पहले ही अनुदान राशि का भुगतान कर दिया जाएगा।

 

11.GST काउंसिल: सभी के लिए सिंगल मंथली रिटर्न, चीनी पर नहीं लगेगा उपकर और सरकारी कंपनी बनेगा GSTN :-

Image result for GSTवस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) काउंसिल की 27वीं बैठक में आज कई अहम फैसले लिए गए। इस बैठक में जीएसटीएन को पूरी तरह से सरकारी कंपनी बनाने के संबंध में आम सहमति बनाने के साथ-साथ सभी के लिए सिंगल मंथली रिटर्न फॉर्म पर भी एक राय बनी है। साथ ही इस बैठक में यह भी फैसला लिया गया है कि चीनी पर कोई उपकर (सेस) नहीं लगाया जाएगा।

सरकारी कंपनी बनेगा GSTN: जीएसटी काउंसिल की 27वीं बैठक में जीएसटीएन को पूरी तरह से सरकारी कंपनी बनाने पर आम सहमति बन गई है। काउंसिल ने इस बैठक में कहा कि जीएसटीएन को सरकार के स्वामित्व वाली कंपनी बनाया जाएगा। इस फैसले को विस्तार से बताते हुए केंद्रीय वित्त मंत्री और जीएसटी काउंसिल के अध्यक्ष अरुण जेटली ने कहा कि जीएसटीएन में जो निजी कंपनियों के पास 51 फीसद की हिस्सेदारी है सरकार उसे वापस ले लेगी। इसके बाद केंद्र और राज्य सरकार के पास जीएसटीएन में 50-50 फीसद की बराबर-बराबर हिस्सेदारी होगी। राज्य सरकारों के पास हिस्सेदारी प्रो-रेटा आधार पर होगी जो कि उनके जीएसटी अनुपात में होगी।

 

12.वायदा कारोबार का समय बढ़ाने पर सेबी की मुहर, सुबह 9 बजे से रात 11:55 तक होगा कारोबार :-

Related imageपूंजी बाजार नियामक सेबी ने आज शेयर बाजार के वायदा कारोबार (इक्विटी डेरिवेटिव्स) सेग्मेंट में ट्रेडिंग की समय सीमा बढ़ाने की अनुमति दे दी है। अब नई समय सीमा सुबह 9 बजे से रात 11 बजकर 55 मिनट तक होगी। नया नियम 1 अक्टूबर से लागू होगा। यह कदम एक ही एक्सचेंज पर स्टॉक और कमोडिटीज ट्रेडिंग के एकीकरण में सक्षम बनाने के सेबी के प्रयासों का हिस्सा है।

सेबी की ओर से जारी किए गए सर्कुलर में कहा गया, “इक्विटी डेरिवेटिव्स सेगमेंट में अपने ट्रेडिंग घंटे निर्धारित करने के लिए स्टॉक एक्सचेंजों को अनुमति देने का निर्णय लिया गया है, यह समय सीमा दिन के 9 बजे से लेकर रात के 11 बजकर 55 मिनट तक होगी।” यह कमोडिटी डेरिवेटिव्स के ट्रेडिंग घंटों की तर्ज पर ही होगा जिसमें ट्रेडिंग की समय सीमा दिन के 10 बजे से रात के 11 बजकर 55 मिनट तक निर्धारित है। यह अनुमति स्टॉक एक्सचेंजों और समाशोधन निगमों के अधीन है, जो जोखिम प्रबंधन प्रणाली और आधारभूत संरचना के अनुरूप बुनियादी ढांचे में हैं।