The special facility of this bank, create a debit card with your photo in just 15 minutes

0
177

DAILY CURRENT GK

 

1.आरआरटीएस को रेलपथ संरचना, चल स्टॉक तथा संकेतन प्रणाली की अत्याधुनिक प्रौद्योगिकी के उपयोग से 180 किमी प्रति घण्टा की गति के लिए तैयार किया गया है :-

श्री विनय कुमार सिंह, प्रबंध निदेशक/एनसीआरटीसी तथा श्री मिग्यूल निइतो मेनॉर, महानिदेशक, एडीआईएफ ऑफ स्पेन ने पिछली सायं श्री हरदीप सिंह पुरी, आवास एवं शहरी कार्य मंत्री तथा मंत्रालय में सचिव श्री दुर्गा शंकर मिश्रा की उपस्थिति में इंडो- स्पेनिश तकनिकी सहयोग (सरकार से सरकार) समझौते पर हस्ताक्षर किये। इस समारोह में श्री फरनाण्डों नोकोलॉस पुईगार, अंतर्राष्ट्रीय निदेशक/एआईडीएफ, वरिष्ठ मंत्रालय अधिकारी, विदेश मंत्रालय के प्रतिनिधि तथा भारत में स्पेनिश दूतावास के प्रतिनिधि उपस्थित थे।

 

RRTS has been designed for the speed of 180 km / hour using the state of the art technology of the railway structure, movable stock and signaling system :-

Mr. Vinay Kumar Singh, Managing Director / NCRTC and Mr. Miguel Nieto Manor, Director General, ADIF of Spain, last evening Mr. Hardeep Singh Puri, Minister of Housing and Urban Affairs and Secretary in the Ministry, Mr. Durga Shankar Mishra, Indo-Spanish Technical Support Government from Government) signed the agreement. The function was attended by Mr. Fernandes Nokolos Puigar, International Director / AIDF, Senior Ministries, representatives of the Foreign Ministry and Spanish Embassy representatives in India.

 

 

2.मंत्रिमंडल ने भारत और ब्राजील के बीच निवेश सहयोग और सुविधा संधि को मंजूरी दी :-

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र  मोदी की अध्येक्षता में केंद्रीय मंत्रिमंडल ने भारत और ब्राजील के बीच निवेश सहयोग और सुविधा संधि’ (इसमें इसके पश्चाअत, आईसीएफटी) पर हस्ताक्षर करने और उसका अनुसमर्थन करने के लिए अपना अनुमोदन प्रदान कर दिया है।

इस संधि से दोनों देशों के बीच निवेश प्रवाह बढ़ने की संभावना है। भारत और ब्राजील के बीच आईसीएफटी से ब्राजील के निवेशकों को भारत में और भारतीय निवेशकों को ब्राजील में समुचित सुविधा प्राप्ती होगी।

 

Cabinet approves investment treaty and facilitation treaty between India and Brazil :-

Under the chairmanship of Prime Minister Shri Narendra Modi, the Union Cabinet has provided its approval for signing and ratification of ‘Investment Cooperation and Facility Treaty between India and Brazil’ (hereafter, ICFT).

The treaty is likely to increase investment flows between the two countries. Between India and Brazil, Brazilian investors from ICFT will get proper facilities in India and Indian investors in Brazil.

 

3.पीएमएवाई (शहरी) के तहत शहरी गरीबों के लिये 1,12,083 किफायती आवास अनुमोदित :-

आवासन और शहरी कार्य मंत्रालय ने प्रधानमंत्री आवास योजना (पीएमएवाई) (शहरी) के तहत शहरी गरीबों के लाभ के लिये 1,681 करोड़ रुपये की केंद्रीय सहायता से 8,105 करोड़ रुपये के निवेश के साथ 1,12,083 अतिरिक्त किफायती आवासों के निर्माण को मंजूरी दे दी गई है। यह मंजूरी कल यहां आयोजित केंद्रीय अनुमोदन और निगरानी समिति (सीएसएमसी) की 28वीं बैठक में दी गई।

 

Under the PMAY (Urban) approved 1,12,083 affordable housing for the urban poor  :-

Ministry of Housing and Urban Affairs approved the construction of 1,12,083 additional affordable housing with an investment of Rs.8,105 crore with central assistance of Rs.1681 crore for the benefit of the urban poor under the Prime Minister’s Housing Scheme (PMAY) (Urban) is. This approval was given at the 28th meeting of the Central Approval and Monitoring Committee (CSMC) held here yesterday.

 

4.5-7 दिसम्बर, 2017 के बीच गुवाहाटी, असम में आयोजित की जा रही छढी अंतर्राष्ट्रीय पर्यटन हॉट :-

भारत सरकार का पर्यटन मंत्रालय पूर्वोत्तर राज्यों के साथ मिलकर 5-7 दिसम्बर, 2017 के बीच गुवहाटी, असम में अंतर्राष्ट्रीय पर्यटन हॉट’ (आईटीएम) आयोजित कर रहा है। यह कार्यक्रम ताज विवांता में आयोजित होगा तथा 5 दिसम्बर को मान्यवर श्री जगदीश मुखी, राज्यपाल असम, मुख्यमंत्री श्री सर्वानंद सोनवाल, तथा पर्यटन राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) एवं इलेक्ट्रोनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी राज्यमंत्री श्री के जे अल्फोन्स, केन्द्रीय सचिव श्रीमती रश्मि वर्मा तथा केन्द्रीय मंत्रालयों एवं पूर्वोत्तर राज्यों के अन्य गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थिति में इसका उद्घाटन करेंगे।

छढी अंतर्राष्ट्रीय पर्यटन हॉट में भारत की एक्ट ईस्ट पॉलिसीआसियान तथा वृहत पूर्व एशिया क्षेत्र के साथ उभरते संबंधों, तेजी से विकसित हो रही विश्व अर्थव्यवस्थाओं के आश्रय तथा भारत के उभरते हुए पर्यटन बाजार पर प्रकाश डाला जाएगा।

 

Chhadi International Tourism Hot being organized in Guwahati, Assam between December 5-7, 2017 :-

The Ministry of Tourism, Government of India, is organizing ‘International Tourism Hot’ (ITM) in Guwahati, Assam between December 5-7, 2017, along with the North-Eastern States.

The program will be held in Taj Vivantan and on 5th December Honorable Mr. Jagdish Mukhi, Governor Assam, Chief Minister Shri Sarwanand Sonawal and Minister of State for Tourism (Independent Charge) and Minister of State of Electronics and Information Technology, Mr. K. J. Alfons, Central Secretary Smt. Rashmi Verma and Central Ministries And in the presence of other dignitaries of the North Eastern States Could inaugurate.

Chhadi International Tourism Hot will highlight India’s ‘East East Policy’ with emerging relations with ASEAN and the Brihan East Asia region, the shelf of the rapidly developing world economies and the emerging tourist market of India.

 

5.लंदन में नमामि गंगे रोड शो को लेकर अप्रत्याशित उत्साह :-

संयुक्त गणराज्य में भारतीय कंपनियों, अप्रवासी भारतीयों (एनआरआई) और भारतीय मूल के व्यक्तियों (पीआईओज्) ने नमामि गंगे अभियान के तहत ही घाटों, नदियों के अहातों, श्मशान घाटों और पार्कों जैसी सुविधाएं जुटाने के लिए 5 बिलियन डॉलर से भी अधिक निवेश करने की प्रतिबद्धता जताई है। लंदन में कल आयोजित एक रोड शो में केंद्रीय जल संसाधन, नदी विकास तथा गंगा संरक्षण, सड़क परिवहन एवं राजमार्ग तथा नौवहन मंत्री श्री नितिन गडकरी देश के प्रमुख उद्योगपतियों से गंगा सफाई अभियान में भाग लेने की अपील की। रोड शो का आयोजन गंगा सफाई राष्ट्रीय अभियान तथा संयुक्त गणराज्य में भारतीय उच्च आयोग द्वारा किया गया।

 

Unexpected enthusiasm about Namami Gange Road Show in London :-

In the United Republic, Indian companies, NRIs and Native Americans (PIOs) have to invest more than $ 5 billion to raise facilities like ghats, rivers, cremation grounds and parks under the Namami Ganga campaign. Have committed commitment. In a road show organized in London yesterday, Union Water Resources, River Development and Ganga Conservation, Road Transport and Highways and Shipping Minister Shri Nitin Gadkari appealed to the country’s leading industrialists to participate in the Ganga Cleanup campaign. Roadshow was organized by the National High Commission in Ganga and National High Commission in the United Republic of India.

 

6.अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति ओबामा आज मिलेंगे देश के युवाओं और पीएम मोदी से :-

अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा शुक्रवार को यहां एक सार्वजनिक कार्यक्रम में देश के विभिन्न हिस्सों से आए करीब 300 युवाओं से सीधा संवाद करेंगे। वह एक मीडिया हाउस के सम्मेलन में भी शिरकत करेंगे। उनकी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भी मिलने की संभावना है।

ओबामा फाउंडेशन ने बताया है कि अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति गुरुवार को भारत पहुंच गए। इस साल जनवरी में अमेरिकी राष्ट्रपति के पद से हटने के बाद ओबामा की यह पहली भारत यात्रा है। फाउंडेशन के अनुसार, सार्वजनिक कार्यक्रम में इस बात को लेकर चर्चा होगी कि एक सक्रिय नागरिक होने का क्या मतलब है। इसका क्या असर पड़ता है तथा ओबामा फाउंडेशन इस प्रयास में उभरते नेताओं का कैसे समर्थन कर सकता है।

 

US  Ex President Obama will meet today by the country’s youth and PM Modi :-

Former US President Barack Obama will talk directly to about 300 youth who come from different parts of the country in a public event here on Friday. He will also attend a Media House conference. There is a possibility of meeting with Prime Minister Narendra Modi.

The Obama Foundation has reported that former US President arrived in India on Thursday. This is Obama’s first visit to India after being removed from the post of US President in January this year. According to the Foundation, it will be discussed in the public program about what it means to be an active citizen. How does this affect and how the Obama Foundation can support emerging leaders in this endeavor?

 

7.रेल रिजर्वेशन काउंटर पर आज से भीम से बुक कराइए टिकट :-

पिछले एक साल में रेल यात्रा के लिए ऑनलाइन टिकट बुक कराने वालों की संख्या में 12 फीसद इजाफा हुआ है। शायद इसी से प्रभावित होकर रेलवे ने ऐसी व्यवस्था की है जिसे यात्री एक दिसंबर, 2017 से रिजर्वेशन काउंटर पर भीमएप के जरिये अपने टिकट बुक करा सकेंगे।

 

Book tickets from Bhim from the Railway Reservation Counter today :-

In the last one year, the number of people who booked online tickets for rail travel has increased by 12 percent. Probably influenced by this, the Railways have made such arrangements that the passengers will be able to book their tickets through the ‘Bhim’ App on Reservation Counter from December 1, 2017.

 

8.इस बैंक ने शुरू की खास सुविधा, महज 15 मिनट में अपनी फोटो वाला डेबिट कार्ड बनवाएं :-

देश के दिग्गज भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) ने अपने ग्राहकों के लिए एक खास सुविधा पेश की है। इसके तहक बैंक ने अपनी 143 शाखाओं को आधुनिक तकनीक से लैस कर दिया है। इससे जिन कामों में हफ्ते या महीने लग जाते हैं वे चंद मिनटों में हो जाएंगे। बैंकिंग सेवाओं के अतिरिक्त एसबीआई की सहयोगी कंपनियां (लाइफ इंश्योरेंस, जनरल इंश्योरेंस, म्युचुअल फंड्स, क्रेडिट कार्ड्स और एसबीआई कैप सिक्योरिटीज) के जरिए ऑनलाइन ट्रेडिंग संबंधी भी काम कर सकते हैं। इसके लिए बैंक ने कियोस्क भी लगाए हैं। बैंक ने इन शाखाओं का नाम एसबीआईइनटच रखा है।

जानकारी के लिए आपको बता दें कि एसबीआईइनटच शाखाओं में बचत खाता, चालू खाता, पीपीएफ खाता आदि आसानी से खुलवा सकते हैं। अकाउंट ओपनिंग कियोस्क (एओके) के माध्यम से सभी काम टच से संपन्न हो जाएंगे। इसका सबसे खास फीचर यह है कि डेबिट कार्ड प्रिंटिंग कियोस्क के जरिए ग्राहक महज 15 मिनट में डेबिट कार्ड पर अपनी तस्वीर लगवा सकते हैं। इसके लिए उस विशेष शाखा में खाता होना जरूरी नहीं है। बैंक की इन शाखाओं में ग्राहक 24 घंटे चेक जमा, पासबुक प्रिंट और कैश जमा करवा सकते हैं।

इसके लिए क्या करना होगा ग्राहक को -नए ग्राहक को भारत में एसबीआई में खाता खुलवाना होगा जो एसबीआईइनटच टैप एंड गो जारी कर सकता है। मौजूदा ग्राहक बैंक को इसके लिए रिक्वेस्ट कर सकते हैं। इससे उनके मौजूदा डेबिट कार्ड को एसबीआईइनटच टैप एंड गो पर अपग्रेड कर दिया जाएगा

 

The special facility of this bank, create a debit card with your photo in just 15 minutes :-

Country’s largest State Bank of India (SBI) has introduced a special feature for its customers. The compact bank has equipped its 143 branches with modern technology. The work that takes weeks or months will happen in a few minutes. In addition to banking services, SBI’s associate companies (Life Insurance, General Insurance, Mutual Funds, Credit Cards and SBI Cap Securities) can also work with online trading. For this, the bank has also installed kiosks. The bank has named these branches as SBIINT.

For details, please tell you that SBIINT can easily open Savings Account, Current Account, PPF Account etc. in branches. All work will be done through touching the account opening kiosks (AOC). The most striking feature is that the customer can debit card debit cards in just 15 minutes through debit card printing kiosks. It does not have to be an account in that particular branch. Customers can deposit 24-hour check deposits, pass book print and cash in these branches of the bank.

What the customer needs to do – The new customer will have to open an account in SBI in India, which can issue SBIIntech Tap & Go. The existing customer can request this for the bank. This will upgrade their existing debit card to SBIIntech Tap & Go

 

Visit Us for Daily Updates :-

www.anushkaacademy.com, www.gkindiatoday.com