जीएसटी राजस्व के आंकड़े – 25 सितंबर, 2017 तक

0
233

DAILY CURRENT GK

1.आवास और शहरी कार्य मंत्री श्री हरदीप सिंह पुरी ने जम्मू कश्मीर को शहरी विकास का आश्वासन दिया :-

केंद्रीय आवास व शहरी कार्य मंत्री श्री हरदीप सिंह पुरी ने जम्मू कश्मीर की सरकार और वहां के लोगों को शहरी विकास के सभी मामलों में हरसंभव सहायता देने का आश्वासन दिया।

जम्मू कश्मीर के उप-मुख्यमंत्री डॉ. निर्मल सिंह ने श्री हरदीप सिंह पुरी  से भेंट की और राज्य से संबंधित विभिन्न परियोजनाओं पर चर्चा की। उन्होंने राज्य के शहरी क्षेत्र की परियोजनाओँ की प्रगति और कार्यान्वयन पर विचार-विमर्श किया।

 

HUA Minister Shri Hardeep Singh Puri assures J & K of support in urban sector  :-

Minister of Housing & Urban Affairs Shri Hardeep Singh Puri assured the Government  and the people of Jammu & Kashmir of priority consideration and all  possible assistance in all matters of  urban development.

This assurance was given when the Deputy Chief Minister of the State Dr.Nirmal Singh met Shri Puri here today and discussed various projects relating to J & K. They discussed progress and implementation of urban sector projects in the State.

 

2.वाप्कोस ने 42 करोड़ रुपये की अब तक की सबसे अधिक लाभांश राशि का भुगतान किया :-

केन्द्रीय जल संसाधन, नदी विकास और गंगा संरक्षण मंत्री श्री नितिन गडकरी ने नई दिल्ली में वाप्कोस लिमिटेड के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक श्री आर.के. गुप्ता से 42.13 करोड़ रुपये का लाभांश चैक प्राप्त किया।

उन्होंने 30 करोड़ रुपये के बोनस शेयर भी मंत्री महोदय को भेंट किये। 42.13 करोड़ रुपये का लाभांश (लाभांश कर समेत) कंपनी के गठन से लेकर तक दिया गया सबसे अधिक लाभांश है. 30 करोड़ रुपये के बोनस शेयर जारी किये जाने से कंपनी की चुकता पूंजी पिछले सात साल के दौरान 32.5 गुना बढ़ी है (यह 2 करोड़ रुपये से 65 करोड़ रुपये हो गयी है)।

 

WAPCOS paid the highest dividend amount of Rs 42 crore –

Central Water Resources, River Development and Ganga Rejuvenation Shri Nitin Gadkari today Chairman and Managing Director of WAPCOS Ltd. in New Delhi RK Gupta received a dividend check of Rs 42.13 crore. He bonus shares worth Rs 30 crore were also presented to the Minister.

From Rs 42.13 crore including dividend (dividend) the formation of the company’s highest dividend has been to date. The company’s paid-up capital by issuing bonus shares of Rs 30 crore during the last seven years has increased 32.5 times (it was Rs Rs 2 million to 65 million).

 

3.जीएसटी राजस्व के आंकड़े – 25 सितंबर, 2017 तक :-

वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) 1 जुलाई, 2017  को लागू किया गया था।  29 अगस्त, 2017 की प्रेस विज्ञप्ति में यह बताया गया था कि जुलाई, 2017 (29 अगस्त तक) के लिए विभिन्न मदों के तहत कुल मिलाकर 92,283 करोड़ रुपये का जीएसटी राजस्व अदा किया गया था। 92,283 करोड़ रुपये के कुल जीएसटी संग्रह में कुल सीजीएसटी राजस्व 14,894 करोड़ रुपये, एसजीएसटी राजस्व 22,722 करोड़ रुपये और आईजीएसटी राजस्व 47,469 करोड़ रुपये का था (जिसमें आयात से प्राप्त आईजीएसटी 20,964 करोड़ रुपये का था),

जबकि मुआवजा उपकर 7,198 करोड़ रुपये का था (जिसमें आयात से प्राप्त मुआवजा उपकर 599 करोड़ रुपये का है)। कई करदाताओं ने जुलाई 2017 के लिए रिटर्न देर से दाखिल किए हैं और 31 अगस्त, 2017 की तिथि तक जुलाई के लिए कुल मिलाकर 94,063 करोड़ रुपये का जीएसटी अदा किया गया।

 

GST revenue figures – Sept 25, 2017 :-

Goods and Services Tax (GST) July 1, 2017 was implemented. August 29, 2017 press release, it was reported that as of July 2017 (August 29) was paid GST revenue overall Rs 92,283 crore under different heads. Rs 92,283 crore CGST revenue 14,894 crore in the total tax collection, SGST revenue of 22,722 crore and Aijisti revenue of Rs 47,469 crore (which was worth the Aijisti 20,964 million imports),

while compensation cess of Rs 7,198 crore ( compensation from import cess of Rs 599 crore). Many taxpayers July returns for 2017 are filed late and paid a total tax of Rs 94,063 crore for the July date August 31, 2017.

 

4.उप-राष्ट्रपति ने ‘स्वच्छता ही सेवा’ और ‘शौचालय के लिए समर’ का उद्घाटन किया :-

उपराष्ट्रपति श्री एम. वेंकैया नायडू ने कहा है कि विकसित भारत की दिशा में पहला कदम एक स्वच्छ और स्वास्थ्यकर यानी एक स्वस्थ भारत का सृजन करना है। वे कर्नाटक में गडग जिले के कोन्नुर गांव में ‘स्वच्छता ही सेवा’ और ‘शौचालय के लिए समर’ कार्यक्रमों के उद्घाटन के बाद एक सभा को संबोधित कर रहे थे।

इस मौके पर कर्नाटक के राज्यपाल श्री वजुभाई रुडाभाई वाला, पेयजल एवं सफाई राज्यमंत्री श्री रमेश चंदप्पा जिगाजिनागी, कर्नाटक के ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री श्री एच के पाटिल और अन्य कई गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे।

 

Vice-President of the “hygiene service” and the opening of the “toilet Summer ‘ : –

Vice President. M. Venkaiah Naidu said that developed the first step to a clean and healthy in the direction of India that is to create a healthy India. He was addressing a gathering after inaugurating the summer programs for the “hygiene service” and “toilet Konnur village  Gadag district in Karnataka.

When the Governor Vjubai Rudabai Karnataka on the occasion, Drinking Water and Sanitation Shri Ramesh Chandappa Jigajinagi, Patil, Karnataka Rural Development and Panchayati Raj Minister HK and many other dignitaries were present.

 

5.अंतर्राष्ट्रीय सौर गठबंधन के संरचना-समझौते के लिए फिजी, नाईजर और तुवालु ने सत्यापन साधन जमा कराए :-

अब तक 40 देशों ने हस्ताक्षर किए और 11 देशों ने संरचना-समझौते की संपुष्टि की I

फिजी, नाइजर और तुवालु ने नई दिल्ली में अंतर्राष्ट्रीय सौर गठबंधन-आईएसए की अंतर्राष्ट्रीय संचालन समिति की पांचवीं बैठक में अंतर्राष्ट्रीय सौर गठबंधन के संरचना समझौते के लिए सत्यापन साधन जमा कराए। इस बैठक में 121 संभावित सदस्य राष्ट्रों, जो पूर्ण रुप से या आंशिक रुप से कर्क और मकर रेखा के बीच स्थित हैं, के प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया।

बैठक की अध्यक्षता नवीन और नवीकरणीय ऊर्जा सचिव श्री आनंद कुमार और सह-अध्यक्षता आर्कटिक और अंटार्कटिक ध्रुवों के राजदूत और फ्रांस सरकार में अंतर्राष्ट्रीय सौर गठबंधन के क्रियान्वयन हेतु विशेष दूत श्रीमती सिजोलिन रॉयल ने की। अब तक 40 देशों ने हस्ताक्षर किए हैं और 11 देशों ने अंतर्राष्ट्रीय सौर गठबंधन के संरचना समझौते की संपुष्टि की है। 15 देशों की संपुष्टि मिलने के साथ ही आईएसए संधि आधारित अंतर-सरकारी अंतर्राष्ट्रीय संगठन बन जाएगा।

 

Fiji, Niger and Tuvalu deposited instrument of ratification of the Framework Agreement of the International Solar Alliance  :-

Till date 40 countries signed and 11 countries ratified the Framework Agreement .

Fiji, Niger and Tuvalu deposited instrument of ratification of the Framework Agreement of the International Solar Alliance (ISA) in the 5th meeting of International Steering Committee (ISC) of the ISA that was held in New Delhi . In this meeting representatives from 121 prospective member countries, who either completely or partially lie between the Tropic of Cancer and Tropic of Capricorn participated.

The meeting was Chaired by Shri Anand Kumar, Secretary, Ministry of New and Renewable Energy (MNRE) and Co-chaired by Mrs Ségoléné  Royale, Ambassador for Arctic and Antarctic Poles and Special Envoy for the Implementation  of the  International Solar Alliance, Government of France.Till date 40 countries have signed and 11 countries have ratified the Framework Agreement of the ISA. With ratifications by 15 countries, the ISA will become a treaty based inter-governmental international organization.

 

6.सचिन तेंडुलकर ने स्वच्छता ही सेवा अभियान में भाग लिया ; धार्मिक गुरूओं ने भी मिशन में हिस्सा लिया :-

महान क्रिकेटर सचिन तेंडुलकर ने प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के ‘स्वच्छता ही सेवा’ अभियान के समर्थन में आगे आते हुए मुंबई में स्वच्छता अभियान का नेतृत्व किया।

उन्होंने बांद्रा में सड़कों की सफाई के लिए श्रमदान किया। विख्यात हस्तियों द्वारा अभियान को समर्थन दिया जा रहा है। इसके तहत मलयालम सिनेमा के सुपरस्टार ममूटी ने स्वच्छता ही सेवा अभियान के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आमंत्रण को स्वीकार किया है।

 

Sachin Tendulkar Participates in the Swacchata Hi Seva Campaign;

Faith leaders also join the Mission :-

Cricket legend Sachin Tendulkar came out in support of Prime Minister Narendra Modi’s Swachhta Hi Seva campaign leading the cleanliness campaign in Mumbai.

He did ‘shramdaan’ by cleaning the streets in Bandra. Continuing the trend of celebrity support to this campaign Malayalam superstar Mammootty has accepted Prime Minister Narendra Modi invitation to participate in the Swachhta Hi Seva movement.

 

7.कर्नल राज्यवर्धन सिंह राठौर ने नई दिल्ली में ‘खेल सबके लिए’ राष्ट्रीय कार्यशाला का उद्घाटन किया  :-

राष्ट्रीय कार्यशाला ‘खेल सबके लिए’ का आयोजन किया गया इसमें भारतीय ओलंपिक एसोसिएशन, खेल विभाग, भारतीय खेल प्राधिकरण, राष्ट्रीय पर्यवेक्षक राष्ट्रीय खेल परिसंघ, एसजीएफआई और एआईयू तथा राज्यों और केन्द्र शासित प्रदेशों के खेल सचिव, खेल विकास बोर्ड और खेलो को बढ़ावा देने वाले स्वयंसेवी संगठनों के लगभग 80 प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया।

 

Col. Rajyavardhan Rathore inaugurates National workshop on “Sports for All” in New Delhi :-

A national workshop on “Sports for All” was organized here today with the participation of about 80 representatives from Indian Olympic Association, Department of Sports , Sports Authority of India, National Observers , National Sports Federations of high priority and priority disciplines, SGFI and AIUs, Sports Secretaries of the States and the Union Territories, Sports promotion Boards and Sports promotion NGOs.

 

Visit Us for Daily Updates :-

www.anushkaacademy.com, www.gkindiatoday.com