CURRENT GK – HINDI

0
156

 

1.कर्नाटक बैंक (Karnataka Bank) ने लॉन्च किया नया कार्ड उत्पाद :-

(I)कर्नाटक बैंक (Karnataka Bank) ने मनीप्लांट रुपेय इटंरनेशनल प्लेटिनम डेबिट कार्ड लॉन्च किया है।

(II)इसका इस्तेमाल घरेलु और विश्व स्तर पर किया जा सकता है। इस कार्ड पर नकद निकासी सीमा प्रति दिन 75,000 रुपये और खरीदारी की सीमा प्रति दिन 2 लाख रुपये की है।

  1. संतोष ट्रॉफी: बंगाल ने फाइनल में गोवा को हराकर 32 वीं बार खिताब जीता :-

(I)मनवीर सिंह के 119 वें मिनट में किये गोल की बदौलत बंगाल ने गोवा पर 1-0 की दर्ज की और 32वीं बार संतोष ट्रॉफी जीतते हुए प्रीमियर घरेलू फुटबॉल टूर्नामेंट में अपना वर्चस्व बनाए रखा।

(II)एमसी स्टेडियम में मनवीर ने आखिरकार 90 मिनट तक गोलरहित रहने के बाद अतिरिक्त समय में अच्छा प्रदर्शन करते हुए गोल किया।

(III)प्रकार, बंगाल ने छः साल का इंतजार समाप्त कर दिया, जिसने पिछली बार 2011 में खिताब जीता था। गोवा ने इसे 2009 में जीता था।

3.बीकानेर की तनुश्री पारीक बनी देश की पहली महिला बीएसएफ अधिकारी :-

(I)वैसे तो सुरक्षा के लगभग हर क्षेत्र में महिलाएं अपनी पहचान कायम कर चुकी हैं, मगर सीमा सुरक्षा बल यानी बीएसएफ अभीतक इनसे अछूता था.

(II)राजस्थान की तनुश्री ने बीएसएफ में असिस्टेंट कमांडेंट बनकर इस कमी को भी पूरा कर दिया.

(III)राजस्थान की तनुश्री पारीक देश की पहली बीएसएफ महिला अधिकारी बन गई हैं. बीएसएफ अकादमी में आयोजित दीक्षांत समारोह के बाद वह एक अधिकारी बन गईं.

(IV)उन्होंने दीक्षांत परेड का नेतृत्व भी किया. उन्हें इस मौके पर सम्मानित किया गया.

(V)केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने तनुश्री के अधिकारी बनने पर कहा, “इस बात की खुशी है कि बीएसएफ को पहली फील्ड ऑफिसर मिली है. उम्मीद करता हूं कि और भी महिला अधिकारी आ रही हैं, जो सीमाओं की सुरक्षा करेंगी. सेना और अर्धसैनिक बलों में महिला अधिकारी भी अपनी जिम्मेदारी का बेहतर तरीके से निर्वहन कर रही हैं.”

(VI)तनुश्री ने टेकनपुर स्थित सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) अकादमी में आयोजित पासिंग आउट परेड में देश की पहली महिला अधिकारी (असिस्टेंट कमांडेंट) के रूप में हिस्सा लिया. उन्होंने बीएसएफ अकादमी में अधिकारियों के 40वें बैच में बतौर सहायक कमांटेंड 52 हफ्तों का प्रशिक्षण लिया था.

  1. अश्विन ने टेस्ट सीजन में सर्वाधिक विकेट के डेल स्टेन का रिकॉर्ड तोड़ा :-

(I)अश्विन ने एक टेस्ट सीजन में सर्वाधिक विकेट लेने का एक और रिकॉर्ड स्थापित किया है।

(II)डेल स्टेन के 78 विकेट के रिकॉर्ड को तोड़ा जो उन्होनें 2007/08 में स्थापित किया था।

(III) चेतेश्वर पुजारा एक टेस्ट सीजन में भारत की और से सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बने।

(IV)गौतम गंभीर के 1269 रनों के कुल योग को पीछे छोड़ते हुए पुजारा ने 13 टेस्ट मैचों में 1316 रन बनाए हैं।

5.नौसेना ने सतह से हवा में मार करने वाली मिसाइल का सफल प्रक्षेपण किया :-

(I)नौसेना ने सतह से हवा में मार करने वाली बराक मिसाइल प्रणाली का अपने विमान वाहक पोत आईएनएस विक्रमादित्य से पहला सफल परीक्षण किया है।

(II)नौसेना के एक अधिकारी ने बताया कि अरब सागर में किए गए परीक्षण में मिसाइल से कम ऊंचाई पर उच्च गति से उड़ान भर रही एक वस्तु को निशाना बनाया गया।पश्चिमी नौसेना कमान के फ्लैग ऑफिसर कमांडिंग इन चीफ वाइस एडमिरल गिरीश लुथरा के ऑपरेशन रेडीनेस इंसपेक्शन के तहत 21 से 23 मार्च के बीच यह लक्ष्य भेदन किया गया।

(III)अधिकारी ने बताया कि मिसाइल ने हवा में रोकने की काबिलियत और सुरक्षा क्षमताओं में बढोत्तरी के मामले में महत्वपूर्ण उपलब्धि हासिल की है।

  1. वेट्टेल ने हैमिल्टन को हराकर ऑस्ट्रेलियाई ग्रांड प्रिक्स जीती :-

(I)फेरारी के सेबस्टियन वेट्टेल ने मर्सिडीज के लुईस हैमिल्टन को हराते हुए फॉर्मूला 1 के नए युग का ऑस्ट्रेलियाई ग्रांड प्रिक्स में आगाज किया।

(II)यह सितंबर 2015 में सिंगापुर जीपी के बाद वेट्टेल की पहली जीत थी।

(III)ब्रिटेन के मर्सिडीज चालक वाल्टेरी बोटास तीसरे स्थान पर रहे।

7.‘मेक इन इंडिया’ पर ह्यूस्टन में सम्मेलन :-

(I)एशिया सोसायटी टेक्सास सेंटर द्वारा आयोजित ह्यूस्टन इंडिया कान्फ्रेंस कल यहां शुरू हुई। यह दो दिवसीय कार्यक्रम भारत सरकार की महत्वाकांक्षी योजना ‘मेक इन इंडिया’ पर केंद्रित है।

(II)ह्यूस्टन में भारत के महावाणिज्य दूत डा अनुपम रे ने टेक्सास में भारतीय-अमेरिकी समुदाय का जिक्र करते हुए कहा कि इसने दोनों देशों के बीच समझ बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। भारत-अमेरिका रिश्ते 21वीं सदी की महत्वपूर्ण भागीदारी होगी।

(III)कार्यक्रम को बोस्टन विश्वविद्यालय में सह प्रोफेसर मंजरी चटर्जी मिलर, पूर्व सह मंत्री निशा बिस्वाल, विदेश मंत्रालय में संयुक्त सचिव नागराज नायडू के अलावा ध्रुव जयशंकर, एस सी गर्ग व कलिकेश सिंह देव भी शामिल थे।

(IV)कार्यक्रम में भारत व मेक इन इंडिया पर गंभीर चर्चा हुई।

8.अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने चुनाव में सफलता पर पीएम मोदी को दी बधाई :-

(I) अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को विधानसभा चुनावों में मिली सफलता पर बधाई दी।

(II)ह्वाइट हाउस के प्रेस सचिव सीन स्पाइसर ने संवाददाताओं को बताया कि राष्ट्रपति ट्रंप ने फोन कर प्रधानमंत्री मोदी के साथ अपनी भावना प्रकट की।

9.’दुनिया की छत’ का सर्वे करेगा चीन, 40 साल पहले भी हो चुका है ऐसा सर्वे  :-

(I)चीन की ओर से 4,000 मीटर ऊंचे किंगघई-तिब्बत पठार के लिए वृहत सर्वे किया जाएगा। इस पठार को ‘रूफ ऑफ द वर्ल्ड (दुनिया के छत)’ के तौर पर भी जाना जाता है।

(II)यह सर्वे इस पठार के रिर्सोसेज, इकोलॉजी और पर्यावरण में बदलाव के अध्ययन के लिए किया जाएगा। ऐसा एक सर्वे 40 साल पहले किया गया था और दूसरा अब किया जाएगा।

10.भारतीय रुपए में तेजी जारी, डॉलर के मुकाबले छुआ 18 महीने का उच्चतम स्तर  :-

(I)भारतीय रुपए ने सोमवार को डॉलर के मुकाबले बीते डेढ़ वर्ष (18 महीने) का उच्चतम स्तर छू लिया।

(II)डॉलर के मुकाबले भारतीय रुपए में तेजी अब भी जारी है। सोमवार को रुपया 34 पैसे चढ़कर 65.06 के स्तर पर बंद हुआ है।