Current

0
125

.नागरिकों के हित में इराकी सेना ने अभियान रोका :-

(I)मोसुल को इस्लामिक स्टेट (आइएस) से आजाद कराने में जुटी इराकी सेना ने अभियान रोक दिया है। बड़ी संख्या में नागरिकों के मारे जाने से इराकी सेना ने शनिवार को यह कदम उठाया है।

(II)आइएस के कब्जे वाले इलाके से भाग निकले लोगों ने बताया कि इराक और अमेरिकी गठबंधन सेना के हवाई हमलों से भवन तबाह हुए हैं।

 

  1. असम सरकार के अपने कर्मचारियों को देगी सब्सिडी वाले ऋण :-

(I)असम सरकार ने एसबीआई के साथ दो एमओयू पर हस्ताक्षर किए हैं, जिसमें महिला कर्मचारियों के लिए 5% की सब्सिडी वाले ब्याज दरों पर तथा पुरुषों के लिए 5.5% और उनके बच्चों के लिए उच्च शिक्षा के लिए 4% ब्याज दर पर शिक्षा ऋण प्रदान किया जायेगा।

(II)दोनों प्रकार के ऋण किसी भी संपार्श्विक सुरक्षा और संसाधन शुल्क से मुक्त होंगे।

(III)राज्य के वित्त मंत्री हिमांता बिस्वा सरमा ने कहा कि प्रधान मंत्री विद्या लक्ष्मी कार्यक्रम (वित्त मंत्रालय) के तहत वित्त मंत्रालय द्वारा 15 अगस्त, 2015 को द्वारा शुरू की गई शिक्षा ऋण पोर्टल www.vidyalakshmi.com के माध्यम से सरकारी कर्मचारियों के बच्चों को उच्च शिक्षा के लिए शैक्षिक ऋण का लाभ मिल सकता है।

(IV)कर्मचारियों के लिए आवास ऋण राज्य सरकार की योजना “अपुण घर” के तहत आएगा।

(V)आवास ऋण की अधिकतम सीमा 15 लाख रुपये है।

 

5.चीन से सुरक्षा संतुलन के लिए अमेरिका भारत को दे सकता है F-16 :-

(I)अमेरिका के दो वरिष्ठ सांसदों ने ट्रंप प्रशासन से अनुरोध किया है कि चीन से सुरक्षा संतुलन बनाने के लिए भारत को एफ-16 लड़ाकू विमान बेचे जाएं।

(II)सांसदों ने इस सौदे को भारत के लिए बढ़ रहे खतरों के मद्देनजर भी जरूरी बताया है। सीनेटर मार्क वार्नर और सीनेटर जॉन कॉर्निन ने यह पत्र रक्षा मंत्री जेम्स मैटिस और विदेश मंत्री रेक्स टिलरसन को भेजा है।

 

6.हांगकांग में चीन समर्थित कैरी लैम ने जीता चुनाव, सत्ता संभालने वाली पहली महिला होंगी  :-

(I)हांगकांग में हुए चुनाव में चीन समर्थित कैरी लैम ने जीत हासिल की है।

(II)चीन प्रशासित इस महानगर में सत्ता संभालने वाली वह पहली महिला होंगी। उन्हें महानगर के 73 लोगों द्वारा चुने गए 1200 प्रतिनिधियों में बहुमत हासिल है।

(III)कैरी लैम को इनमें 777 लोगों ने वोट दिये जबकि उनके निकटतम प्रतिद्वंद्वी जॉन सैंग को 365 वोट मिले। लैम एक जुलाई को कार्यभार संभालेंगी।

 

  1. विश्व बैंक ने केन्द्र, उत्तराखंड के साथ 100 मिलियन अमेरिकी डॉलर का ऋण समझौता किया :-

(I)राज्य के सभी 13 जिलों में स्वास्थ्य देखभाल सेवाओं की गुणवत्ता में सुधार के लिए विश्व बैंक ने नई दिल्ली में केंद्र और उत्तराखंड के साथ एक 100 मिलियन अमेरिकी डॉलर का ऋण समझौता किया है।

(II)विश्व बैंक ने एक बयान में कहा है कि उत्तराखंड के मध्य और ऊपरी पहाड़ी क्षेत्रों में सार्वजनिक स्वास्थ्य सुविधाओं में बेहतर ढंग से काम नहीं हो पा रहे हैं।

(III)इस परियोजना का लक्ष्य इसके नागरिकों के लिए वित्तीय जोखिम को कम करना और सभी के लिए सस्ती, गुणवत्ता वाली स्वास्थ्य देखभाल है।

 

8.मुश्किल में डोनाल्ड ट्रंप, राष्ट्रपति पद से कट सकता है पत्ता :-

(I)यात्रा प्रतिबंध आदेश और ओबामाकेयर पर लगे झटके के बाद अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की परेशानी और बढ़ने की आशंका जताई गई है।

(II)2016 के अमेरिकी राष्ट्रपति पद के चुनाव के दौरान ट्रंप की टीम के रूस के साथ संबंधों को लेकर उन्हें राष्ट्रपति पद से हटाया जा सकता है। अमेरिका की नेशनल सिक्यूरिटी एजेंसी (एनएसए) के पूर्व विश्लेषक ने इस बात की आशंका जताई है।

 

  1. वेंकैया नायडू ने फोटोग्राफर रघु राय को अचीवमेंट अवार्ड से सम्मानित किया :-

(I)फोटो जर्नलिस्ट राघू राय को क्षेत्र में उनके उल्लेखनीय योगदान के लिए सूचना और प्रसारण (आई एंड बी) मंत्रालय द्वारा लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड से सम्मानित किया गया।

(II)राजधानी में राजधानी फोटो डिविजन द्वारा आयोजित 6 वें राष्ट्रीय फोटोग्राफ़ी पुरस्कारों में आई और बी मंत्री एम वेंकैया नायडू ने राय को सम्मानित किया।

(III)मंत्रालय ने कुल 13 फोटोग्राफरों का सत्कार किया जिनमें के.के. मुस्तफा, अतुल चौबे, दीपायन भर और रविंदर कुमार थे।

 

10.इजरायल समर्थक अमेरिकी कंपनियों को ईरान करेगा प्रतिबंधित :-

(I)ईरान ने जवाबी कार्रवाई करते हुए इजरायल समर्थक 15 अमेरिकी कंपनियों को प्रतिबंधित कर दिया है। कंपनियों पर इजरायल की आतंकी गतिविधियों में शामिल होने का भी आरोप लगाया गया है।

(II)अब इनकी ईरान स्थित संपत्तियों को जब्त की जा सकेगी और इनके प्रतिनिधियों को तेहरान का वीजा भी नहीं मिल सकेगा।

(III)दो दिन पहले अमेरिका ने ईरान और उत्तर कोरियाई मिसाइल कार्यक्रम में सहयोग करने के आरोप में दुनिया की 30 कंपनियों को प्रतिबंधित सूची में डाल दिया था।

 

11.प्रधानमंत्री मोदी 2 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर में भारत के सबसे लंबे सड़क सुरंग मार्ग का उद्घाटन करेंगे :-

(I)जम्मू. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्र्ग पर बने भारत के सबसे लंबे सुरंग मार्ग को दो अप्रैल को राष्ट्र को समर्पित करेंगे. इस सुरंग मार्ग से जम्मू और श्रीनगर के बीच की दूरी करीब 30 किलोमीटर कम हो जाएगी.

(II)यह सुरंग मार्ग राष्ट्र को समर्पित करने के बाद मोदी एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे.

(III)राजमार्ग पर 286 किलोमीटर लंबी चार लेन वाली परियोजना का हिस्सा 9.2 किलोमीटर लंबी दोहरी ट्यूब सुरंग पर 23 मई 2011 को काम शुरु हुआ. 3,720 करोड़ रुपये की लागत वाला यह सुरंग मार्ग निचली हिमालय पर्वत श्रृंखला में बनाया गया है. यह सुरंग 1200 मीटर की ऊंचाई पर स्थित है.

(IV)इस मार्ग से राज्य की दो राजधानियों जम्मू और श्रीनगर के बीच सफर में ढाई घंटे कम समय लगेगा.

(V)सड़क मार्ग से चेनानी और नशरी के बीच की दूरी 41 किलोमीटर के बजाय अब 10.9 किलोमीटर रह जाएगी.