GST: जेटली बोले- देश में एक जुलाई से लागू होगा वस्तु एवं सेवा कर

0
187

 

1.साल 2019 तक देश के 95 फीसद परिवारों के पास होगा एलपीजी कनेक्शन, सरकार ने तय किया बड़ा लक्ष्य  :-

(I)वित्त वर्ष 2019 तक देश के 95 फीसद परिवारों के पास एलपीजी कनेक्शन होगा।

(II)केंद्र सरकार ने प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना (पीएमयूवाई) के तहत एलपीजी कनेक्शन उपलब्ध कराने के पहले साल के लक्ष्य को हासिल कर लिया है और अब सरकार 2018-19 तक सार्वजनिक क्षेत्र की तीन पेट्रोलियम मार्केटिंग कंपनियों के जरिए देश के 95.49% परिवारों तक एलपीजी कनेक्शन पहुंचाने का लक्ष्य लेकर काम कर रही है।

(III)मौजूदा समय में यह आंकड़ा 72.8 फीसद का है

2.चैंपियंस ट्रॉफी: IND टीम की घोषणा, कोई फेरबदल नहीं, ये हैं 15 खिलाड़ी :-

(I)चैंपियंस ट्रॉफी के लिए टीम इंडिया की घोषणा कर दी गई है। टीम के 15 में से 13 सदस्य पहले से ही लगभग तय थे। सिर्फ 2 लोगों के नाम पर चर्चा थी।

(II)इन दो नामों में रोहित शर्मा और शिखर धवन की मुख्य भूमिका मानी जा रही थी। टीम की घोषणा में दोनों को ही शामिल किया गया है।

(III)टीम में विराट कोहली (कप्तान), युवराज सिंह, महेंद्र सिंह धौनी, केदार जाधव, भुवनेश्वर कुमार, शिखर धवन, रोहित शर्मा, आर अश्विन, रविंद्र जडेजा, उमेश यादव, जसप्रीत बुमराह, मनीष पांडे, मोहम्मद शमी, हार्दिक पांड्या और अजिंक्य रहाणे का नाम शामिल है।

3.कपिल मिश्रा आप से निलंबित, आज देंगे सीबीआई को सुबूत :-

(I)अरविंद केजरीवाल पर सत्येंद्र जैन से दो करोड़ रुपये लेने का आरोप लगाने वाले कपिल मिश्रा पर आम आदमी पार्टी (AAP) ने बड़ी कार्रवाई की है।

(II)इस बाबत पॉलिटिकल अफेयर्स कमेटी (PAC) की बैठक में कपिल मिश्रा को पार्टी से निलंबित करने का फैसला लिया गया।

(III)दोपहर बाद ही कपिल मिश्रा के आरोपों का जवाब देने आए संजय सिंह ने पत्रकार वार्ता में उन पर जमकर हमला बोला था। AAP के वरिष्ठ नेता संजय सिंह ने कहा कि कपिल मिश्रा के आरोप एक बड़ी साजिश का हिस्सा हैं।

4.899 रुपये में ये एयरलाइंस दे रही है हवाई यात्रा का सुनहरा मौका :-

(I)बजट एयरलाइन इंडिगो ने अपने नेटवर्क पर तीन दिन की गर्मियों की विशेष सेल की पेशकश की है। इसमें 899 रुपये तक के निचले किराये की पेशकश की गई है।

(II)इंडिगो ने बयान में कहा कि यह पेशकश 8 से 10 मई तक उपलब्ध होगी। एयरलाइन ने चुनिंदा शहरों के लिए 899 रुपये (सभी शुल्क शामिल) के किराये की पेशकश की है।

(III)इसमें मुंबई-गोवा, अहमदाबाद-मुंबई, चेन्नई-पोर्ट ब्लेयर, गुवाहाटी-हैदराबाद, मुंबई-गुवाहाटी, जम्मू-अमतसर, दिल्ली-उदयपुर, कोलकाता-अगरतला मार्ग शामिल हैं।

5.GST: जेटली बोले- देश में एक जुलाई से लागू होगा वस्तु एवं सेवा कर :-

(I)वित्त मंत्री अरूण जेटली ने आज कहा कि वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) एक जुलाई से लागू होना तय है और इससे वस्तुओं के दाम में कोई महत्वपूर्ण वृद्धि नहीं होगी, यद्यपि कुछ सेवाओं की लागत में मामूली वृद्धि हो सकती है।

(II)भारत की आजादी के बाद जीएसटी को सबसे बड़ा कर सुधार बताते हुए जेटली ने कहा कि जीएसटी से राज्य और केंद्र के स्तर पर लगने वाले करों के स्थान पर एक राष्ट्रीय बिक्री कर लगेगा जो देश में एकल बाजार का निर्माण करेगा और कारोबारियों के लिए उसकी पहुंच आसान बनाएगा।

6.दो साल में खुफिया अभियान पूरा कर लौटा अंतरिक्षयान :-

(I)अमेरिकी वायुसेना का अंतरिक्षयान एक्स-37बी रविवार को अपना खुफिया अभियान पूरा कर धरती पर लौट आया। करीब दो साल पहले भेजे गए इस अंतरिक्ष यान ने इस दौरान कई परीक्षण किए।

(II)मानवरहित एक्स-37बी आर्बिटल टेस्ट व्हीकल फ्लोरिडा में नासा के केनेडी स्पेस सेंटर के शटल लैंडिंग फेसिलिटी में उतरा। इस अभियान को आर्बिटल टेस्ट व्हीकल मिशन 4 (ओटीवी-4) के नाम से जाना जाता है। यह मई 2015 में अभियान पर रवाना हुआ था। इसने कक्षा में रहने के दौरान कुल 718 दिन परीक्षण किए।

(III)यह एक्स-37बी का चौथा अभियान था जो अब तक का सबसे लंबा रहा। 1999 में नासा के कार्यक्रम के तौर पर इसकी शुरुआत की गई थी, लेकिन बाद में इसे पेंटागन ने अपने हाथ में ले लिया था।

7.ईरान की पाक को चेतावनी-आतंकी हमला हुआ तो अंदर घुसकर मारेंगे :-

(I)ईरान ने पाकिस्तान को सुन्नी आतंकियों के खिलाफ कार्रवाई की चेतावनी दी है। ईरान सशस्त्र बल के चीफ मेजर जनरल मोहम्मद बकेरी ने सोमवार को कहा कि अगर पाकिस्तानी सरकार सुन्नी आतंकियों के खिलाफ कोई कड़ा कदम नहीं उठाती है तो हम पाकिस्तान के अंदर घुसकर आतंकियों को मारेंगे।

(II)न्यूज एजेंसी IRNA को दिए एक इंटरव्यू में मोहम्मद बकेरी ने कहा ‘हम स्थिति में निरंतरता बर्दाश्त नहीं कर सकते। हमें उम्मीद है कि पाकिस्तानी सरकार सीमा पर नियंत्रण कायम रखेगी।

(III)पाकिस्तान आतंकियों को गिरफ्तार कर उनके ठिकानों को बंद करेगा। यदि आतंकी लगातार हमला करते हैं तो हम उनके सुरक्षित ठिकानों पर कार्रवाई करेंगे चाहे वो कहीं भी हो’।

8.जस्टिस कर्णन ने प्रधान न्यायाधीश और सात अन्य जजों को सजा सुनाई :-

(I)कलकत्ता हाईकोर्ट के जज जस्टिस सीएस कर्णन ने सोमवार को देश के प्रधान न्यायाधीश जेएस खेहर और सुप्रीम कोर्ट के सात अन्य जजों को पांच साल के सश्रम कारावास की सजा सुनाई।

(II)जस्टिस कर्णन खुद न्यायिक अवमानना के आरोपों का सामना कर रहे हैं। उनके मामले की मंगलवार को सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होनी है।

(III)जस्टिस कर्णन ने कहा कि आठ जजों ने संयुक्त रूप से 1989 के अनुसूचित जाति-अनुसूचित जनजाति अत्याचार रोकथाम अधिनियम और 2015 के संशोधित कानून के तहत दंडनीय अपराध किया है।

9.राष्ट्रगान के इस्तेमाल पर चीन करने जा रहा है बड़ा बदलाव  :-

(I)चीन की नेशनल पीपुल्स कांग्रेस की स्थाई समिति के विधायी मामलों के आयोग ने सोमवार को बताया कि देश में राष्ट्रगान के इस्तेमाल के लिए सांसद एक मसौदा तैयार कर रहे हैं। यह जानकारी चीनी अधिकारियों ने दी।

(II)सरकारी न्यूज एजेंसी शिन्हुआ के अनुसार, यह कानूनी मसौदा नेशनल पीपुल्स कांग्रेस स्टैंडिंग कमेटी को पहली बार पढ़ने के लिए जून के दोमाही सत्र में पेश किया जा सकता है। एनपीसी की स्थायी समिति ने विचार किए जा रहे नए नियमों का खुलासा नहीं किया।

(III)चीन ने अपने राष्ट्रीय ध्वज और राष्ट्रीय प्रतीक से जुड़े कानून को क्रमश: साल 1990 और 1991 में सम्मानपूर्वक अपनाया था।

10.SBI ने सस्ता किया होम लोन, 30 लाख तक के लोन पर बैंक ने घटाई ब्याज दरें  :-

(I)देश के सबसे बड़े सरकारी एवं कर्जदाता बैंक एसबीआई ने किफायती आवास ऋण में 25 आधार अंकों की भारी कमी की है।

(II)इस कमी के साथ इसे 8.35 फीसद कर दिया है जिसका फायदा नए कर्ज लेने वालों को मिलेगा। नई सरकारी योजना के अंतर्गत 30 लाख से कम के लोन किफायती आवास की श्रेणी में आते हैं। पुरुष उधारकर्ताओं के लिए, सीमित अवधि की यह पेशकश 31 जुलाई तक मान्य है।

(III)राष्ट्रीय बैंकिंग के लिए एसबीआई के प्रबंध निदेशक, रजनीश कुमार ने एक सम्मेलन में यह बात कही है। इसके साथ ही स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने 30 लाख रुपए से ऊपर के होम लोन की दर को भी 0.10 फीसद घटा दिया है। यह खबर पीटीआई के हवाले से सामने आई है।

 

SHARE
Previous articleVocab Of The Day
Next articleVocab Of The Day