Leander Paes Wins Tallahassee Challenger Title

0
202

 

 

1.साढ़े 14 करोड़ रुपये का मैदान पर फिर दिखा दम, लंगड़ाते हुए बना डाले नए रिकॉर्ड  :-

(I)गुजरात लायंस को सोमवार रात अंदाजा तो होगा कि जिस पुणे की टीम के खिलाफ वो मैदानपर उतरने जा रहे हैं उसमें कई मैच जिताऊ खिलाड़ी मौजूद हैं, लेकिन शायद उन्होंने ये नहीं सोचा होगा कि बेहद खराब शुरुआत के बावजूद कोई खिलाड़ी अकेले उन्हें पस्त कर देगा।

(II)खिलाड़ी भी ऐसा वैसा नहीं, आइपीएल का सबसे महंगा खिलाड़ी।

2.भारत के साथ मुक्त व्यापार चाहता है तुर्की, मोदी ने एर्दोगन से किया निवेश का आग्रह :-

(I)आतंकवाद और कश्मीर पर भले ही भारत-तुर्की के बीच बहुत अच्छी केमिस्ट्री नहीं बनी हो, लेकिन द्विपक्षीय कारोबार के मुद्दे पर बेहतर तालमेल बनता दिख रहा है।

(II)दोनों देश कारोबार को कितना महत्व दे रहे हैं, इसे इस बात से समझा सकता है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राष्ट्रपति तैयप एर्दोगन दोनों ने भारत-तुर्की के शीर्ष उद्यमियों की बैठक को संबोधित किया।

(III)दोनों देशों के बीच मुक्त व्यापार समझौते (एफटीए) की संभावना तलाशने पर सहमति बनी है।

(IV)अगले चार वर्षो के भीतर मौजूदा द्विपक्षीय कारोबार 6.5 अरब डॉलर को बढ़ा कर 10 अरब डॉलर करने का लक्ष्य भी तय हुआ है।

3.राहुल ने ली मोदी को उनके घर में हराने की शपथ :-

(I)अहमदाबाद, देदियापाडा – विधानसभा चुनाव की तैयारी के लिए नर्मदा पहुंचे कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने देदियापाडा में आदिवासी समुदाय के बीच पीएम नरेंद्र मोदी को उनके घर में हराने की शपथ ली।

4.’आप’ में गहराया विश्वास का संकट, अमानतुल्लाह का पीएसी से लिया इस्तीफा :-

(I)आम आदमी पार्टी (आप) में चल रही अंतर्कलह पर विराम लगाने के मकसद से सोमवार देर रात ओखला से विधायक अमानतुल्लाह खान से पार्टी की पॉलिटिकल अफेयर कमेटी (पीएसी) की सदस्यता से इस्तीफा ले लिया गया और इसे स्वीकार भी कर लिया गया।

(II)इससे पहले उन्होंने पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के सामने अपनी नाराजगी जताई और कुमार विश्वास पर फिर से हमला बोला।

5.भारत का पाक को करारा जवाब, दो के बदले दस पाक सैनिक मार गिराए :-

(I)भारत ने सोमवार सुबह पुंछ के कृष्णा घाटी में अपने दो जवानों के सिर काटे जाने का पाकिस्तान से बदला रात होते-होते ले भी लिया। हमारी सेना ने कृष्णा घाटी सेक्टर की कृपाण पोस्ट के उस पार पाकिस्तानी सेना की पिंपल पोस्ट को पूरी तरह से तबाह कर डाला।

(II)खबर लिखे जाने तक इस कार्रवाई में ६४७ मुजाहिद यूनिट के दस जवानों के मारे की सूचना है।

6.बगैर सब्सिडी वाला गैस सिलेंडर 92 रुपये सस्ता :-

(I)बीते दिन पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़ाने वाली सरकारी तेल कंपनियों ने बिना सब्सिडी वाले गैस सिलेंडर की कीमत 92 रुपये घटाने का एलान किया है।

(II)अलबत्ता उनकी ओर से सब्सिडी वाले एलपीजी सिलेंडर और केरोसीन के मूल्य में मामूली बढ़ोतरी की गई है। जबकि तेल कंपनियों ने विमान ईंधन (एटीएफ) की कीमत में कटौती की है।

(III)सोमवार को कंपनियों ने पेट्रोल मूल्य एक पैसे और डीजल के दाम 44 पैसे बढ़ाने की घोषणा की थी।

7.RBI asks ARCs to have a minimum net corpus of Rs100 crore by 2019 :-

The Reserve Bank of India (RBI) has asked all the existing asset reconstruction companies (ARCs) to have a minimum net owned fund (NOF) of Rs100 crore by March 2019.

8.Leander Paes Wins Tallahassee Challenger Title :-

 

The top-seeded Indo-American pair of Leander Paes and Scott Lipsky defeated Argentine third seeds Leonardo Mayer and Maximo Gonzalez to win the Tallahassee Challenger title of the men’s double.

9.Maharashtra becomes First State to Use Automated Weather Stations (AWS) for Farmers :-

Maharashtra chief minister Devendra Fadnavis has inaugurated the state’s first automatic weather station at Dongargaon in Nagpur. The state government proposes to install around 2,065 such weather stations across the state on a public private partnership (PPP) mode in this year and 1,000 in next year.

10.Real Estate Act comes into effect :-

The Ministry of Housing and Urban Poverty Alleviation (HUPA) has asked all the states and Union Territories to implement the Act with letter and spirit. Since land is a state subject, real estate sector comes within the ambit of the state governments.

11.Indian Railways to Track Wagons and Coaches with RFID tags :-

Leveraging information technology in a big way, the Indian Railways is set to make use of the radio-frequency identification tags (RFID) for tracking of wagons, coaches and locomotives to ensure the effective and transparent functioning of the system.

12.Aizawl FC become First Northeastern Club to Win I-League:-

Aizawl FC has won its maiden I-League title against Shillong Lajong in their final game of the league season to become the first ever club from the northeast to win the I-League title.

 

Visit Us for Daily Updates –

www.anushkaacademy.com,    www.gkindiatoday.com