DAILY CURRENT GK
1.अफगानिस्तान के मुख्य कार्यकारी ने राष्ट्रपति से मुलाकात की :-इस्लामिक रिपब्लिक ऑफ अफगानिस्तान के मुख्य कार्यकारी डॉ. अब्दुल्ला अब्दुल्ला ने आज (28 सितम्बर, 2017) राष्टपति भवन में राष्ट्रपति श्री रामनाथ कोविंद से मुलाकात की।
Chief Executive of Afghanistan calls on the President :-
Dr. Abdullah Abdullah, Chief Executive of the Islamic Republic of Afghanistan, called on the President of India, Shri Ram Nath Kovind, at Rashtrapati Bhavan today (September 28, 2017).
2.श्री मुख्तार अब्बास नकवी ने नई दिल्ली में “स्वच्छता ही सेवा” कार्यक्रम हिस्सा लिया :-
केंद्रीय अल्पसंख्यक कार्य मंत्री श्री मुख्तार अब्बास नकवी ने आज यहाँ कहा कि देश भर में स्थापित किये जा रहे गरीब नवाज कौशल विकास केंद्रों में “सेनेटरी सुपरवाइजर” का कोर्स कराया जायेगा।
श्री नकवी ने यहाँ अल्पसंख्यक मंत्रालय के मौलाना आजाद एजुकेशन फाउंडेशन के कैंपस में “स्वच्छता ही सेवा” के तहत “श्रमदान” किया।
Shri Mukhtar Abbas Naqvi participates in “Swachhta Hi Seva” programme in New Delhi :-
Union Minister for Minority Affairs Shri Mukhtar Abbas Naqvi said here that a course for “sanitary supervisors” will be started in Garib Nawaz Skill Development Centres, being established across the country.
Shri Naqvi undertook “Shramdan” (voluntary work) at the campus of Maulana Azad Education Foundation of the Minority Affairs Ministry under “Swachhta Hi Seva” (cleanliness is service) campaign.
3.खाद्य व सार्वजनिक वितरण मंत्रालय ने ‘स्वच्छता ही सेवा’ अभियान के तहत लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक बनाने के लिए नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया :-
खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण मंत्रालय ने स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत नई दिल्ली के कृषि भवन में एक नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया। इस नाटक का उद्देश्य था- देश को स्वच्छ रखने में लोगों को उनकी जिम्मेदारी का एहसास कराना।
Department of Food & Public Distribution organises a Nukkad Natak under the “Swacchta Hi Seva” campaign to sensitize all about their responsibilities to keep the country clean :-
The Department of Food & Public Distribution today organized a “Nukkad Natak” (street play) in Krishi Bhawan, New Delhi, to sensitize employees and public about their responsibilities to keep the country clean under the “Swacchta Hi Seva” campaign.
4.श्री किरण रिजिजू ने एनडीएमए के 13वें स्थापना दिवस समारोह के समापन सत्र को संबोधित किया :-
केन्द्रीय गृह राज्यमंत्री श्री किरण रिजिजू ने किसी आपदा के दौरान त्वरित एवं प्रभावी प्रत्युत्तर सुनिश्चित करने के लिए प्रथम उत्तरदाता की क्षमता को मजबूत बनाने की जरूरत रेखांकित की है। राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (एनडीएमए) के 13वें स्थापना दिवस, जिसकी थीम विद्यालय सुरक्षा थी, के समापन सत्र को संबोधित करते हुए यहां श्री किरण रिजिजू ने कहा कि आपदा जोखिम में कमी लाने (डीआरआर) की शिक्षा को स्कूलों के पाठ्यक्रमों में शामिल किया जाना चाहिए, जिससे कि आपदा की तैयारी की संस्कृति को बढ़ावा दिया जा सके।
Shri Kiren Rijiju addresses Valedictory Session of the NDMA’s 13thFormation Day function :-
The Union Minister of State for Home Affairs, Shri Kiren Rijiju has highlighted the need to strengthen the first responders by building their capacity to ensure swift and efficient response during a disaster. Delivering the valedictory address at the 13th Formation Day function of the National Disaster Management Authority (NDMA) here , with School Safety as its theme, Shri Rijiju said Disaster Risk Reduction (DRR) education should be integrated into the school curriculum to give a fillip to the culture of disaster preparedness.
5.एएआई के श्रीनगर और रायपुर हवाई अड्डों को राष्ट्रीय पर्यटन पुरस्कार 2015-16 के तहत सर्वश्रेष्ठ हवाई अड्डों के रूप में सम्मानित किया गया :-
भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण के श्रीनगर अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा, जम्मू-कश्मीर तथा स्वामी विवेकानंद हवाई अड्डा, रायपुर, छत्तीसगढ़ को संयुक्त रूप से प्रतिष्ठित राष्ट्रीय पर्यटन पुरस्कार 2015-16 से सम्मानित किया गया है।
27 सितंबर, 2017 को विश्व पर्यटन दिवस के अवसर पर विज्ञान भवन, नई दिल्ली में ‘शेष भारत’ श्रेणी के तहत राष्ट्रपति श्री रामनाथ कोविंद ने सर्वश्रेष्ठ हवाई अड्डे का पुरस्कार प्रदान किया।
AAI’s Srinagar and Raipur Airports awarded as Best Airports under National Tourism Awards 2015-16 :-
The Airports Authority of India’s Srinagar International Airport, Jammu & Kashmir and Swami Vivekananda Airport, Raipur, Chhattisgarh have been jointly conferred with the prestigious National Tourism Awards 2015-16.
The President of India Shri Ram Nath Kovind, presented the award for Best Airport under ‘rest of India’ category at Vigyan Bhawan, New Delhi on the occasion of World Tourism Day on 27th September, 2017.
6.पर्यावरण मंत्रालय ने ऑनलाइन प्रश्नोत्तरी “प्रकृति खोज” के लिए योग्यता सीमा 8 अक्टूबर तक बढ़ाई :-पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्रालय ने ऑनलाइन पर्यावरण क्विज(प्रश्नोत्तरी) “प्रकृति खोज” के योग्यता प्रक्रिया की सीमा 8 अक्टूबर तक कर दी है। इससे पहले क्विज के लिए योग्यता सीमा 19 सितंबर 2017 तक थी। “प्रकृति खोज” पर्यावरण,वन जलवायु परिवर्तन मंत्रालय द्वारा विद्यालय में छात्रों के बीच विशेष रूप से पर्यावरण सहित वैज्ञानिक अभिरूचि विकसित करने का एक अनूठा प्रयास है।
Environment Ministry extends qualifying round of ‘Prakriti Khoj’ till October 8 :-
Ministry of Environment, Forest and Climate Change has extended the qualifying round of “Prakriti Khoj”- the online Environment quiz, upto October 8, 2017.
Earlier, the qualifying round was open only upto September 29, 2017. The quiz, a new initiative of the Ministry of Environment, Forest and Climate Change is providing a unique platform to the school students to develop a scientific temperament, especially in the field of environment.
7.भारतीय रेल मुंबई क्षेत्र में 100 नई उपनगरीय रेल सेवाएं आरंभ करेगी :-
मुंबई उपनगरीय रेल सेवाओं को एक बड़े प्रोत्सा हन के रूप में, भारतीय रेल पश्चिमी रेलवे और मध्य रेलवे जोन के अपने मुंबई उपनगरीय नेटवर्क पर 100 अतिरिक्तर स्थाnनीय रेल सेवाएं आरंभ कर रही है।
इन अतिरिक्त सेवाओं के साथ पश्चिमी रेलवे और मध्य रेलवे के मुंबई में कुल उपनगरीय स्थानीय रेल सेवाएं वर्तमान 2983 सेवाओं से बढ़कर 3083 उपनगरीय सेवाओं तक पहुंच जाएगी।
ये सेवाएं कल अर्थात 29 सितंबर, 2017 को मुंबई में आयोजित एक भव्यस कार्यक्रम में आरंभ की जाएंगी। इन 100 सेवाओं में से, 32 नई सेवाएं पश्चिमी रेल में और 68 सेवाएं मध्य रेलवे में आरंभ की जाएंगी।
Indian Railways to Launch 100 New Suburban Rail Services In Mumbai area :-
In a major boost to suburban rail services in Mumbai area, Indian Railways is introducing one hundred additional local train services on its Mumbai suburban network of Western Railway and Central Railway zones.
With these additional services, the total suburban services in Mumbai of Western Railway and Central Railway put together will increase from existing 2983 services to 3083 suburban services.
These services will be launched tomorrow i.e. 29th September 2017 in a grand programme to be held in Mumbai .
Out of these 100 services, thirty two new services will be introduced on Western Railway while sixty eight services will be introduced on Central Railway.
8.बड़े बंदरगाहों में काम करने वाले चिकित्सकों की सेवा निवृत्ति आयु बढ़कर 65 वर्ष हुई :-
केन्द्री य मंत्रिमंडल ने 27 सितम्ब.र, 2017 को 11 बड़े बंदरगाहों में अस्पभतालों में काम करने वाले चिकित्स6कों की सेवा निवृत्ति आयु वर्तमान 60 से बढ़कर 65 वर्ष कर दी है।
बंदरगाह के अस्पनतालों में स्वाRस्य््ष सेवा को विस्ताiरित करने में कुशल स्वाेस्थ्तय चिकित्सचकों की कमी एक बड़ी बाधा है।
Enhancement of age of superannuation of doctors working in Major Port Trusts to 65 years :-
The retirement age of superannuation of doctors working in hospitals in 11 Major Ports has been enhanced to 65 years from the existing 60 years by the Union Cabinet on 27th September, 2017.
Availability of skilled healthcare professionals poses a key constraint in expanding the health service delivery in Port hospitals.
Visit Us for Daily Updates :-
www.anushkaacademy.com, www.gkindiatoday.com